भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज के पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने अपने प्रदर्शन से फैंस को थोड़ा निराश किया और काफी गलतियां की जिसकी कीमत भारतीय टीम को सीरिज के पहले मुकाबले में हार के साथ चुकानी पड़ी।
अब हाल ही मे इस प्रदर्शन को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने हर्षल पटेल जो की पीछले कुछ समय से टी 20 में भारतीय टीम का हिस्सा रहते आए है और कई बार टी 20 में अपनी गेंदबाजी से मैच का रुख पलटा है की उपलब्धता को लेकर ट्विटर पर अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया।
आकाश चोपड़ा ने अपने ट्वीट में लिखा की “हर्षल पटेल को लेकर क्या अपडेट है? क्या उनकी इंजरी का इलाज अभी तक चल रहा है.? वह टी 20 विश्वकप में भारतीय टीम के लिए एक प्रमुख गेंदबाज थे लेकिन उन्हें ऑस्ट्रेलिया में अवसर नही मिले। उसके बाद से उन्हे मैदान पर वापस नहीं देखा।”
ऐसे में यह देखने लायक होगा की हर्षल पटेल भारतीय टीम के लिए मैदान कब तक वापसी कर पाते है। वही देखने लायक होगा की भारतीय टीम के गेंदबाज अगले टी 20 मुकाबले में वापसी कर पाते है या नही। भारत के लिए रविवार को होने वाला मुकाबला सीरीज बचाने के लिया बड़ा महत्वपूर्ण है।