भारत के पूर्व खिलाड़ी और अभी काफी प्रसिद्ध एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने ऋतुराज गायकवाड़ के टी20 विश्वकप के मौके को लेकर बात कही है। उन्होंने कहा कि उनके हिसाब से ऋतुराज को अब भारतीय टीम मे विश्वकप के स्क्वाड मे जगह नही मिल रही।
वो ऐसा इसलिए बोल पा रहे है क्यूंकि वर्ल्ड कप से पहले आईपीएल नही हो रहा है और अब इसी कारण ऋतुराज को मौके नही मिलेंगे। उन्होंने बताया कि आईपीएल।के।प्रदर्शन को तब ध्यान मे रखा जाता है जब कोई बड़ा टूर्नामेंट आईपीएल के तुरंत बाद होता है।
उन्होंने अपने वीडियो मे कहा” ऋतुराज को ज्यादा मौके नही मिले और जितने मौके मिले।उसमे उन्होंने कुछ खास नही किया। अब मुझे लगता है कि अब विश्वकप से पहले आईपीएल नही है तो अब उन्हें मौका नही मिलेगा। जब आप ऐसा करते है तो वरुण चक्रवर्ती और शार्दूल ठाकुर को टीम मे लेते क्यूंकि उन्होंने आईपीएल मे अच्छा खेला है”।
इसके बाद उन्होंने पंत के बारे में भी बात की और कहा कि पंत को किस नंबर पर देखना चाहिए। उन्होंने बोला कि पंत ने मिले 2 मौके मे ओपन करते हुए मात्र 27 रन बनाए है जोकि एक।अच्छा रिकॉर्ड नही है और आगे अगले मैच मे उनको ओपन करने का मौका भी नही मिला और इसी कारण आकाश चोपड़ा को लगता है ऋषभ मिडल आर्डर में ही खेलेंगे।
उनके हिसाब से इंग्लैंड के खिलाफ उन्हें ओपन करने का मौका मिला लेकिन मेनचेस्टर मे उनके शतक के बाद उन्हें वापिस मध्य क्रम मे डाल दिया गया। फिर जब वेस्टइंडीज के खिलाफ ओपन करने का मौका था तब उनके जगह सूर्यकुमार यादव ने ओपन किया था। उन्होंने अंत मे बोला कि इस चीज की होनी की थोड़ी बहुत उम्मीदे है क्यूंकि ये अच्छा कॉम्बिनेशन बनाता है।