दिनेश कार्तिक ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए कमाल की वापसी करी है और अपने खेल से सबको इम्प्रेस किया है। उन्होने इस पुरे सीरीज मे फिनिशर की भूमिका निभाई है और टीम को डेथ ओवरो मे कमाल की बल्लेबाज़ी करके दी है। वो इस सीरीज मे आते ही बड़े शॉट लगा रहे थे वही जब टीम को आराम से चलने की जरुरत थी तो उन्होंने अपनी पारी को उसी अंदाज मे चलाया।
हालंकि इस सीरीज को और इस सीजन के पहले से हालत कार्तिक के लिए इतने अच्छे नहीं थे जहाँ वो लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं क्र रहे थे और इसी कारण कोलकाता की टीम ने उन्हें कप्तानी से भी हटाया था और इस साल बड़े ऑक्शन से पहले उन्हें रीटेन भी नहीं किया था। इस सीजन मे आरसीबी की टीम ने कार्तिक को नीलामी मे 5.50 करोड़ मे खरीदा था।
इस सीजन मे उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया और आरसीबी के लिए भी उन्होंने फिनिशर का रोल निभाया और इसी शानदार प्रदर्शन के करण उन्हें भरतीय टीम मे वापसी करने का मौका मिला। अब सरे लोग ये कह रहे है की कार्तिक को टी20 विश्व कप की टीम मे जरुर लेना चाहिए। इसी चीज को लेकर भारत के पूर्व बल्लेबाज़ और जाने माने क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपरा ने भी बयान दिया है।
उन्होंने कहा कि कार्तिक को उन्होंने नंबर 3 पर रखा है और इस सीरीज मे उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने आगे कहा की जिस नंबर पर वो बल्लेबाज़ी करते है वहां पर बल्लेबाज़ी करते है वहां बल्लेबाज़ी करना बहुत कठिनाई होती है। उनके हिसाब से कार्तिक का करियर काफी लम्बा हुआ है और इसी बिच मे धोनी का करियर भी खत्म होगया।
उन्होंने आगे कार्तिक की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी भूक साफ़ साफ़ दिख रही है और उनका गेम प्लान भी बिल्कुल स्पष्ट है। वो अभी थोडा तेज़ खेल रहे है मगर डेथ ओवर मे बल्लेबाज़ी करने वाले बल्लेबाजों को ऐसे ही बल्लेबाज़ी करनी होती है। उन्होंने कहा की एक डेथ ओवर बल्लेबाज की भूमिका सबसे कठीण है।
