भारत और आयरलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच कल खेला गया। 20 ओवर के इस मैच को बारिश की खलल की वजह से 20 ओवरों से घटा कर 12-12 ओवरों का कर दिया गया। इस मैच में भारत की फील्डिंग के दौरान दिनेश कार्तिक ही पूरे समय विकेट कीपिंग करते हुए नजर आए थे।
इसी विषय पर बात करते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर और वर्तमान में कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे आकाश चोपड़ा ने भारतीय टीम मैनेजमेंट के फैसले पर आश्चर्य व्यक्त किया है और टीम मैनेजमेंट के इस निर्णय पर कुछ सवाल भी उठाए हैं।
आकाश चोपड़ा ने कहा है कि संजू सैमसन तो टीम में ही नहीं हैं इसलिए वो कीपिंग नहीं कर सकते लेकिन आप ईशान किशन की जगह दिनेश कार्तिक से क्यों कीपिंग करवा रहे हैं।
इससे तो बस यही संकेत मिल रहे हैं कि आप ऋषभ पन्त की गैरमौजूदगी में दिनेश कार्तिक को ही अपना फुल टाइम विकेटकीपर समझते हैं, इस बात को जानते हुए भी कि आगे टी20 विश्व कप जैसा बड़ा टूर्नामेंट आने वाला है।
आकाश चोपड़ा ने यह भी कहा कि अगर ऐसी बात है तो यह एक बड़ा संकेत है और यह टीम मैनेजमेंट का दिनेश कार्तिक के लिए समर्थन को भी दर्शाता है। वैसे कई लोगों का यह भी मानना है कि चूंकि ईशान किशन मैदान में फील्डिंग करते हुए काफी तेज हैं इसलिए दिनेश कार्तिक को ही विकेटकीपिंग पर लगाया गया था।
