आईपीएल

दिल्ली कैपीटल्स के शुरुआती मुकाबलों के लिए आकाश चोपड़ा ने चुनी यह प्लेयिंग इलेवन; इन बड़े खिलाड़ियों को नहीं दी जगह

दिल्ली कैपीटल्स

आईपीएल 2022 के आगाज में अब कुछ दिनों का ही समय रह गया है लेकिन इस दौरान बहुत सी टीमों के शुरुआती मुकाबलों में समस्या का सामना कर पड सकता है क्योंकि उन टीमों के बहुत से प्रमुख खिलाड़ी शुरुआती मैचों में उपलब्ध नहीं हो पाएंगे।

आईपीएल 2020 की फाइनलिस्ट रही दिल्ली कैपिटल्स के भी बहुत से प्रमुख खिलाड़ी शुरूआती मुकाबले नही खेल पाएंगे। उनके मुख्य गेंदबाज में से एक अनरिच नोर्तजे को की काफी समय से अनफिट है हाल ही में मुंबई फिटनेस टेस्ट के लिए पहुंचे है, कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली की टीम को उनके फिट होने की सभावना कम नजर आ रही इसलिए उन्होने उनका रिप्लेसमेंट भी ढूंढना शुरू कर दिया।

साथ ही बात करे दिल्ली के कुछ अन्य खिलाड़ी जो शुरुआती मैच में उपलब्ध नहीं रहेंगे तो इसमें प्रमुख नाम के तौर पर डेविड वार्नर और मिचेल मार्श का नाम सामने आता है। यह दोनो ही खिलाड़ी वर्तमान में ऑस्ट्रेलियाई की पाकिस्तान के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज का हिस्सा है और लगभग दिल्ली के दूसरे से तीसरे मुकाबले तक उपलब्ध होंने का अनुमान है।

इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज, क्रिकेट कमेंटेटर और एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड वीडियो में दिल्ली की शुरुआती मुकाबलो में संभावित प्लेयिंग 11 के बारे में जिक्र किया और बताया की दिल्ली में किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।

आकाश ने कहा की “मैं टीम सीफर्ट को पृथ्वी शॉ के साथ ओपनिंग करते हुए देख रहा हूं। तीसरे नंबर के बल्लेबाज के लिए मेरे हिसाब से कोना भरत को मौका मिल सकता है। दिल्लहिंके पास यश धूल और मनदीप सिंह जैसे विकल्प भी है। ऋषभ पंत 4 नंबर पर, रोवमैन पॉवेल 5 पर और सरफराज 6 नंबर पर। यह सभी मिलकर आपकी एक टॉप 6 बनाते है जो की एक कमजोर टीम नजर आ रही है।”

इसके बाद चोपड़ा ने गेंदबाजी क्रम के बारे में बताया। उन्होंने कहा की “इसके बाद आप अक्षर पटेल और शार्दूल ठाकुर को 7 और 8 नंबर पर दिखेंगे। दोनो ही अच्छे ऑलराउंडर है और शार्दूल के चार ओवर देखने लायक होंगे।” बाकी बचे गेंदबाजों के रूप में उन्होंने कुलदीप यादव, लूंगी एनगीडी और मुस्तफिजर को चुना।


इस प्रकार उन्होंने दिल्ली की प्लेयिंग 11 का निर्माण किया।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top