भारतीय क्रिकेट टीम अब अपनी पिछली हारो को भुलाते हुए अब अपने अगले लक्ष्य ओडीआई विश्वकप की तरफ अग्रसर हो गई है। अगले वर्ष के अंत तक भारत में ओडीआई विश्वकप का आयोजन होगा और अब भारतीय टीम नए इरादे और लक्ष्यों के साथ ओडीआई विश्वकप में उतरेगी।
वही इस विश्वकप के लिए भारतीय टीम अभी से ही एक स्थिर प्लेयिंग 11 का निर्माण करते हुए आगे बढ़ना चाहेगी। ऐसे में भारत को अभी से ही ओडीआई विश्वकप के लिए खिलाड़ियों को तैयार करना चाहिए। इसे देखते हुए अब पूर्व क्रिकेटर और एक्सपर्ट ने भारत की ओडीआई 11 चुनी है।
इस ओडीआई 11 में आकाश चोपड़ा ने भारत के प्रमुख ओडीआई बल्लेबाज शिखर धवन को ही बाहर बैठा दिया हैं। उन्होंने ओपनिंग के लिए कप्तान रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन को चुना हैं। वही नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए आकाश चोपड़ा ने विराट कोहली को चुना।
वही नंबर 4 पर उन्होंने श्रेयस अय्यर को चुना। श्रेयस अय्यर पीछले कुछ समय से भारतीय टीम के लिए ओडीआई में लगातार प्रदर्शन करते हुए आ रहे है। वही विकेटकीपर के रूप में उन्होंने केएल राहुल को चुना। वही मध्यम क्रम में उनका साथ निभाने के लिए हार्दिक पांड्या और वॉशिंगटन सुंदर को चुना।
वॉशिंगटन सुंदर फिनिशर की भूमिका भी निभा सकते है। उनके अलावा अन्य फिनिशर और स्पिनर के रूप में खिलाड़ी के तौर पर दो खिलाड़ियों के विकल्प दिए। उन्होंने रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल में से किसी एक खिलाड़ी को इस विकल्प के लिए चुना।
वही गेंदबाजी में प्रमुख स्पिन गेंदबाज के लिए उन्होंने युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव में से किसी एक को चुनें जाने की बात कही। इसके अलावा उन्होंने प्रमुख तेज गेंदबाजों के लिए प्लेइंग 11 में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को चुना। ऐसे में ओडीआई में यह प्लेयिंग 11 के बहुत से खिलाड़ी ओडीआई विश्वकप में अपनी जगह बनाने के हकदार लगते है।