आईपीएल 2022 मेगा नीलामी 12-13 फरवरी के दौरान बैंगलोर में होने वाली है और इवेंट में कुल 590 खिलाड़ी इस मेगा नीलामी का हिस्सा होंगे।
दो फ्रेंचाइजी प्रतियोगिता में शामिल होने के साथ आईपीएल के 15वें संस्करण में और भी रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है। अब यह देखा जाना बाकी है कि मेगा नीलामी में अपने शेष बजट के साथ सही चयन प्राप्त करने के लिए टीमें अपनी रणनीतियों के साथ कैसे चलती हैं।
इस पे बात करते हुए पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा को उम्मीद है कि मार्की खिलाड़ियों की सूची में एक खिलाड़ी पर सबसे अधिक बोली लगाया जाएगा।
मार्की खिलाड़ियों की सूची में रवि अश्विन, श्रेयस अय्यर, डेविड वार्नर, क्विंटन डी कॉक, मोहम्मद शमी, पैट कमिंस, फाफ डु प्लेसिस और ट्रेंट बोल्ट के नाम हैं।
चोपड़ा का मानना है कि उपरोक्त सूची में ईशान किशन की अनुपस्थिति में श्रेयस अय्यर को मेगा नीलामी में सबसे महंगी बोली मिल सकती है और यह एक रस्साकशी होता अगर किशन सूची में होता।
“सबसे महंगा खिलाड़ी, ईमानदार से कहूं तो, श्रेयस अय्यर होने जा रहे हैं। इस लिस्ट में सबसे महंगे अय्यर होंगे क्योंकि ईशान किशन मार्की प्लेयर्स की लिस्ट में नहीं हैं। अगर ईशान होता तो रस्साकशी हो सकती थी” आकाश चोपड़ा ने कहा।
अपने वीडियो में आगे बढ़ते हुए पूर्व क्रिकेटर ने कहा की श्रेयस अय्यर केकेआर या आरसीबी का संभावित कप्तान हो सकते हे। यह जरूर ध्यान दीजिएगा कि अय्यर, जो दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान थे, उनको उनकी फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2022 मेगा नीलामी से पहले छोड़ दिया हे। और कई टीमें पहले से ही अपने कप्तान की तलाश में हैं, और श्रेयस अय्यर एक बोहोत ही अच्छा ऑप्शन होगा।