दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल का 15वा सीजन 26 मार्च से चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के मुकाबले से शुरू होने जा रहा हैं। इस बार लीग में 2 नई टीमे आई हैं और इस बार 8 टीमो के जगह 10 टीमे हिस्सा ले रही हैं जिससे इस बार आईपीएल और भी रोमांचक हो जाएगा।
इस बार की 2 नई टीमे हैं गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स। लखनऊ सुपर जायंट्स ने नीलामी से पहले के एल राहुल को ड्राफ्ट में ही अपने टीम में शामिल कर लिया था और वो ही अब टीम की कप्तानी करेंगे। उन्होंने नीलामी में भी काफी अच्छे खिलाड़ियों को खरीदा और अबकी टीम काफी मजबूत दिखा रही हैं। के एल राहुल एक काफी अच्छे बल्लेबाज भी हैं और उन्होंने पहले पंजाब किंग्स की कप्तानी भी करी हैं।
के राहुल लगातार बल्ले से प्रदर्शन करते आ रहे हैं और 2020 में उन्होंने ऑरेंज कैप भी अपने नाम करा था और 2021 में वो कुछ रनो से चूक गए थे। उनके लगातार रन बनाने के बावजूद उन्हे कभी कभी आलोचना का सामना करना पड़ता हैं क्योंकि कहा ये जाता हैं की वो बड़ा धीमा खेलते हैं।
पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए राहुल बहुत धीमा खेलते थे और इसी को लेकर आकाश चोपरा ने कहा की राहुल के लिए इस सीजन बहुत सी चुनौतिया होंगी। उन्होंने कहा की राहुल धीमा खेलते थे मगर वो टीम ही ऐसी थी मगर अब उन्होंने खुद ये टीम चुनी हैं और अब उन्हे तेज गति से खेलना होगा और टीम भी ऐसी हैं जो इन्हे खुल कर खेलने की इज्जात देगी।
उन्होंने आगे कहा की राहुल के पास अब खुल कर खेलने का यही आखरी मौका हैं और ये उनके लिए करो या मरो की बात हैं। अभी उनके पास एंडी फ्लॉवर जैसे कोच हैं और गौतम गंभीर जैसे मेंटर हैं जो उनकी गेम को सही करने में बहुत मदद करेंगी।
के एल राहुल एक कमाल के बल्लेबाज हैं और एक शानदार कप्तान भी हैं और हाल में ही उन्होंने इंडिया की भी कप्तानी करी हैं और वो इंडिया के उप कप्तान भी हैं।
