4 बार की आईपीएल की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल के ये 15वा सीजन बिल्कुल भी अच्छा नही गया और उनके फैंस इस सीजन को जल्द से जल्द भुलाना चाहेंगे। 2020 के बाद ये दूसरी बार हुआ कि चेन्नई की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नही कर पाई है।
उन्होंने इस सीजन अपने खेले हुए 14 मैचो मे बस 4 मैच जीते और टेबल पर 9वे नंबर पर थे। उनकी सीजन शुरुवात से ही गड़बड़ रही और उनको पूरे सीजन मे लय नही मिला। इस सीजन की शुरुवात मे टीम के कप्तान रविन्द्र जडेजा थे मगर बीच सीजन मे ही वापिस धोनी को कप्तान बना दिया गया।
हालांकि इस सीजन से भी चेन्नई की टीम कुछ अच्छी चीजे ले सकती है और उनमें से ही एक है मुकेश चौधरी का प्रदर्शन। मुकेश को टीम ने उनके बेस प्राइज 20 लाख मे खरीदा था। उन्होंने दीपक चहर की अनुपस्थिति मे काफी अच्छा प्रदर्शन किया और 16 विकेटे चटकाई।
इसी चीज को लेकर जाने माने एक्सपर्ट आकाश चोपरा ने अपनी टिप्पणी दी है। उन्होंने कहा कि मुकेश नई गेंद के साथ काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे है और उनके हिसाब से उन्होंने उस से अच्छा किसी को करते नही देखा। उन्होंने आगे कहा कि वो डेथ ओवर मे भी अब गेंदबाज़ी कर रहे है और बाए हाथ का एंगल काफी अच्छे से इस्तेमाल कर रहे है।
उन्होंने आगे तारीफ करते हुए कहा कि मुकेश लगातार एक ही जगह पर गेंदबाज़ी कर सकते है और वो नई गेंद को भी काफी अच्छे तरीके से अंदर लाते है। उन्होंने आगे धोनी की तारीफ करी और कहा कि धोनी पहले गेंदबाज़ को पॉवरप्ले मे गेंदबाज़ी कराते है फिर उसे बीच मे ओवर देते है और अंत मे जाकर डेथ ओवर मे गेंदबाज़ी कराते है। इसी कारण धोनी ने उन्हें अच्छे से ग्रूम किया है।
