पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड कर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए दो टीमों का चुनाव किया। उन्होंने बताया की उनके अनुसार इस बार पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल हो सकता है जबकि भारत के लिए फाइनल में पहुंचना थोड़ा मुश्किल होगा।
भारत अभी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लीग टेबल में 5वे स्थान पर 54.16 पॉइंट्स के साथ है। भारत से आगे इस लीग टेबल में ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका है। आकाश चोपड़ा ने बताया की भारत के पास फाइनल में पहुंचने के लिए अन्य टीमों से कम मौके है।
अगर भारत के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बचे हुए टेस्ट मैचों की बात करे तो उनके भारत में वर्तमान में चल रही श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के अलावा एक 4 मैचों की श्रृंखला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है। साथ ही भारत का विदेशी जमीन पर एक टेस्ट इंग्लैंड और दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला बांग्लांदेश के खिलाफ है।
आकाश चोपड़ा ने भारत के लिए बताया की “हमे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के सभी 4 मैच जीतना अनिवार्य है। हम ड्रॉ का और मैच रद्द होने के बारे में सोच भी नही सकते। हम श्रीलंका के खिलाफ आसानी से जीत सकते है और बांग्लादेश को भी हरा सकते है। साथ ही भारत का इंग्लैंड के साथ 1 टेस्ट मुकाबला भी है। इस हिस्साब से भारत का आगे का सफर थोड़ा मुश्किल होने वाला है।”
इसके बाद आकाश चोपड़ा ने बताया की न्यूजीलैंड के लिए क्वालीफाई करना नामुमकिन सा है। उनके श्रीलंका के अलावा पाकिस्तान और इंग्लैंड के साथ मुकाबले है जो की उनके लिए आसान नहीं होने वाले इस प्रकार वह अब इस टूर्नामेंट में ज्यादा आगे नही जा पाएंगे।
आकाश चोपड़ा ने कहा की मेरे अनुसार श्रीलंका और साउथ अफ्रीका भी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल तक नही पहुंच पाएंगे। मेरे अनुसार तीन टीमों के बीच इसपर मुकाबला रहेगा। ऑस्ट्रेलिया, पकिस्तान और भारत साथ ही ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला होने की ज्यादा संभावना बन रही।
