टेस्ट क्रिकेट

“मैं ईशान किशन की बजाए…” आकाश चोपड़ा ने बताया किस खिलाड़ी को ईशान किशन के स्थान पर मिलना चाहिए टीम में मौका

ईशान किशन

भारतीय क्रिकेट टीम ने कल एक रोमांचक कम स्कोर वाले मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम को हराकर सीरीज 1-1 से बराबरी पर ला खड़ी की। अब अंतिम मुकाबला इस सिरीज का फ़ैसला करेगा। वही अगर फैंस को किसी मुकाबले का इंतजार है तो वह है अगले माह शुरू होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी।

हैरानी की बात यह है की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम मेनेजमेंट ने ईशान किशन को भी स्क्वाड में शामिल किया है। ईशान किशन इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज में टीम का हिस्सा है जहां कल उन्होंने 32 गेंदों में 19 रनो की पारी खेली थी।

लेकिन पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने हाल ही में कहा की वह टेस्ट टीम में ईशान किशन को मौका देना उचित नहीं समझते है। आकाश चोपड़ा के अनुसार टेस्ट टीम में ईशान किशन की जगह केएस भरत को मौका दिया जाना चाहिए। आकाश चोपड़ा ने इसके पीछे की वजह भी बताई है।

आकाश चोपड़ा ने कहा की “ईशान किशन और केएस भरत में से भारत मेरी प्राथमिकता में रहेंगे क्योंकि वह टेस्ट में स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ा सकते है। साथ ही हमें किसी ऐसे व्यक्ति की आवश्यकता है जो विकेट के पीछे रविचंद्रन अश्विन और जडेजा जैसे गेंदबाजों की गेंदबाजी को संभालने में सक्षम हो।” ऐसे में देखने लायक होगा की भरत को अवसर मिलते है या नही।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top