बीसीसीआई ने जैसे ही मुख्य चयनकर्ता और उनकी पूरी टीम की छुट्टी की वैसे ही यह खबर आग की तरह फैल गई। अब बताया जा रहा है कि बीसीसीआई इन पदों के लिए नए आवेदन स्वीकार करने जा रही है और इसके लिए 28 नवंबर आखिरी तारीख रखी गई है।
इस दिन तक चयनकर्ताओं के पद के लिए इक्षुक अभ्यर्थी आवेदन दे सकते हैं। ऐसे में एक फैन ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा से कहा कि “आपको इस पद के लिए आवेदन करना चाहिए। आप अपने शो आकाशवाणी में हमेशा यह बताते रहते हैं कि क्या टीम इंडिया को क्या करना चाहिए”।
“ऐसे में आपकी ये सलाहें आप चयनकर्ता के पद पर रहते हुए लागू करवा सकते हो”। इस फैन की बातों का जवाब देते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा है कि “किसी दिन यह जिम्मेदारी उठाना बड़े ही सम्मान की बात होगी पर अभी इसके लिए ठीक वक़्त नहीं है और यह पद फ़िलहाल मेरे लिए नहीं”।
आपको बता दें कि बीसीसीआई के इस निर्णय का स्वागत काफी संख्या में फैन्स कर रहे हैं। पुराने चयनकर्ताओं के कार्यकाल में टीम इंडिया कई बड़े मौकों पर असफल साबित हुई। उदाहरण के लिए टी20 विश्वकप 2021, 2022 और एशिया कप।
अब आने वाले दिनों में जिन लोगों को भी इन पदों पर बिठाया जाता है उनसे यह उम्मीद की जाएगी कि वे अपने कार्य को बखूबी अंजाम दें और टीम इंडिया आने वाले समय में बेहतर खिलाड़ियों के साथ आईसीसी टूर्नामेंट्स में ढंग का प्रदर्शन करे।