पूर्व भारतीय ओपनर और क्रिकेट एक्सपर्ट् आकाश चोपड़ा ने इंडियन प्रीमियर लीग के 15वे सीजन के प्रदर्शन के आधार पर इस वर्ष होने वाले टी 20 विश्वकप के लिए भारतीय टीम का चयन किया। हैरानी की बात यह है की न तो उन्होंने विराट कोहली को अपनी स्क्वॉड में जगह दी और न ही रोहित शर्मा को।
विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनो ही इस वर्ष के आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन नही कर पाए और चूंकि आकाश चोपड़ा ने आईपीएल के इस सीजन के प्रदर्शन के आधार पर टीम का चयन किया इसलिए उन्होनें इन दोनो खिलाडियों को अपनी टीम में जगह नहीं दी।
आकाश चोपड़ा ने अपनी इस टीम की कप्तानी इस वर्ष आईपीएल जीतने वाले कप्तान हार्दिक पांड्या को सौपी। वही सलामी बल्लेबाजों के तौर पर उन्होंने अपनी टीम में ईशान किशन, केएल राहुल, राहुल त्रिपाठी और सूर्यकुमार यादव का चयन किया। इन सभी खिलाड़ियों में आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया।
वही बात करे तो विकेट कीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम में दिनेश कार्तिक और संजू सैमसन को चुना गया। दोनो ही बल्लेबाज आतिशी बल्लेबाजी करते है।वही मिडिल ऑर्डर के लिए उन्होंने क्रुणाल पांड्या और दीपक हुडा का चयन किया।
वही आकाश चोपड़ा ने गेंदबाजी में स्पिनर के रूप में पर्पल कैप होल्डर युजवेंद्र चहल, साथ में कुलदीप यादव को चुना। वही अन्य गेंदबाजों के रूप में उन्होंने बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, आवेश खान और हर्षल पटेल को चुना।
