एकदिवसीय क्रिकेट

“ओडीआई क्रिकेट व्यर्थ है”आकाश चोपड़ा ने बताया क्यूँ ओडीआई क्रिकेट बंद करके टी20 क्रिकेट पर ध्यान देना चाहिए

आकाश चोपड़ा

क्रिकेट एक काफी रोमांचक खेल है जिसे दुनिया भर मे काफी पसंद किया जाता है और इसका इंडिया मे तो कोई जवाब भी नही है। इंडिया में क्रिकेट ही सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है और यहाँ पर लोग इस खेल के दीवाने है। इसी कारण विश्व क्रिकेट मे भारतीय बोर्ड और बीसीसीआई का काफी दबदबा है। टीम इंडिया लगातार अच्छा प्रदर्शन भी करते रहती है।

हालांकि अब क्रिकेट के कुछ फॉर्मेट मे लोगो की दिलचस्पी कम हो रही है और इसी कारण रोज नए नए फॉर्मेट और लीग लाए जा रहे है। इसी चीज को लेकर भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा था कि द्विपक्षीय टी20 इंटरनेशनल श्रृंखला को कोई याद नही रखता और पिछले 5-6 सालो मे हुई कोई भी श्रृंखला उनको याद नही सिर्फ वर्ल्ड कप को छोड़ कर।

उन्होंने आगे कहा कि इसी कारण टी20 इंटरनेशनल श्रृंखला खेलना अब बन्द कर देना चाहिए और सिर्फ फ्रैंचाइज़ी क्रिकेट औऱ वर्ल्ड कप ही खेलना चाहिए। उनके हिसाब से फ्रैंचाइज़ी टी20 मुकाबले हो और फुटबॉल की तरह इसमें सिर्फ वर्ल्ड कप हो और अंतरराष्ट्रीय मुकाबले बहुत कम हो।

इसी चीज को लेकर आकाश चोपड़ा का भी बयान आया है और उनके हिसाब से ओडीआई क्रिकेट है जो अभी संघर्ष कर रही है ना कि टी20 क्रिकेट। उन्होंने कहा अगर आप टेस्ट क्रिकेट को हटा कर देखोगे तो सबसे कम रुचि ओडीआई क्रिकेट मे है। उन्होंने कह दिया कि ओडीआई क्रिकेट अभी व्यर्थ है और हमे टी20 क्रिकेट को आगे लेकर जाना चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि द्विपक्षीय टी20 श्रृंखला होनी चाहिए क्यूंकि ब्रॉडकास्टर को भी वो चाहिए बरना वो आपको पैसे नही देंगे। इसी कारण सभी देशो को ब्राडकास्टिंग राइट मे घाटा लगेगा। उन्होंने आगे ये भी कहा कि अगर आप टी20 इंटरनेशनल मुकाबले 2 साल मे एक या दो बार खेलोगे तो आपको उस बड़े इवेंट के लिए तैयार होने का मौका भी नही मिलेगा।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top