भारतीय क्रिकेट टीम अब अपने अगले लक्ष्य के लिए भरपूर तैयारी में जुट गई है। भारतीय टीम अब इस महीने के आखिर में शुरू होने वाले एशिया कप के खिताब को 8वी बार अपने नाम करते हुए पिछले वर्ष के टी 20 विश्वकप के खराब प्रदर्शन को बदलकर इस बार खिताब अपने नाम करना चाहेगी।
भारत का पिछले वर्ष के टी 20 विश्वकप में खराब प्रदर्शन के पीछे का कारण टीम का सही तरह से संतुलन नहीं हो पाना। इसे देखते हुए भारत ने एशिया कप के लिए एक संतुलित टीम का निर्माण किया है। जहा तक एक्सपर्ट्स की माने तो लगभग यही टीम टी 20 विश्वकप के लिए खेलने जाएगी।
इस टीम को देखते हुए पूर्व क्रिकेटर और एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने भारतीय टीम के उस खिलाड़ी के बार में बताया जिसके कारण ही भारतीय टीम का संतुलन बना हुआ हैं। आकाश चोपड़ा ने बताया की भारतीय टीम एक बार के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों के लिए विकल्प ढूंढ सकती है लेकिन इस खिलाड़ी के लिए भारत के पास कोई अन्य विकल्प नहीं मिलेगा।
आकाश चोपड़ा ने बताया की हार्दिक पांड्या वह एकमात्र खिलाड़ी है जिनकी मौजूदगी से भारत एक मजबूत प्लेयिंग इलेवन का निर्माण कर सकती है। हार्दिक पांड्या पिछले कुछ समय से इंजरी के कारण अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे लेकिन इंजरी के बाद उन्होंने दमदार वापसी की और भारत के लिए फिर से एक प्रमुख ऑल राउंडर बन गए।
आकाश चोपड़ा ने कहा की ” हार्दिक के द्वारा 4 ओवर गेंदबाजी करना भारत के लिए एक इंश्योरेंस पॉलिसी है। वह बेहतरीन प्रदर्शन करते आ रहे है। वह एकमात्र खिलाड़ी है जिससे टीम का संतुलन बना हुआ है और उनके बिना सारे प्लान फेल हो जाएंगे। हम रोहित, कोहली यहां तक जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों के विकल्प ढूंढ सकते है लेकिन हार्दिक पांड्या के बिना प्लेयिंग 11 नही बनेगी।”
