रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने कुछ ही महीनों पहले फैन्स से यह वादा किया था कि वे 2023 के आईपीएल सीजन में किसी न किसी रूप में आरसीबी की टीम से जुड़ेंगे और ऐसा लगता है कि उन्होंने अपना वो वादा पूरा भी कर दिया है।
हाल ही में वो बैंगलोर पहुंचे हैं और यहाँ आने के विषय में काफी सारी जानकारी भी दी है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट की गई थी जहाँ डिविलियर्स बैंगलोर के एयरपोर्ट से बाहर निकलते हैं।
जिसके बाद वे आरसीबी की कार से अपनी टीम से मिलने निकल पड़ते हैं। डिविलियर्स ने यहाँ आने के बारे में बात करते हुए कहा कि वे यहाँ आने के बाद अब टीम के सदस्यों एवं खिलाड़ियों से मिलेंगे और आईपीएल के अगले सीजन में टीम की योजनाओं पर भी नजर डालेंगे।
देखना होगा कि अगले साल होने वाले इस लीग में डिविलियर्स किस तरह से बैंगलोर की टीम के काम आते हैं। फ़िलहाल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के फैंस अपने चहेते सितारे के वापस लौट आने से काफी उत्साहित हैं और चाहते हैं आईपीएल की शुरुआत कल से ही हो जाए।
एक बात तय है अगर एबी डिविलियर्स आरसीबी के युवाओं के साथ अपना अनुभव बांटते हैं तो यह बेहद कारगर हथियार साबित हो सकता है उन्हें बेहतर खिलाड़ी बनाने में। बैंगलोर के खेमे में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो डिविलयर्स की क्षत्रछाया में रहने के बाद अद्भुत्त क्रिकेटर्स बन सकते हैं।
