रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे प्रमुख टीमों में से एक है। यह टीम भले ही अबतक आईपीएल का खिताब नही जीत पाई है लेकिन आईपीएल में आरसीबी का एक बहुत बड़ा फैन बेस है। आरसीबी की टीम इस बार के सीजन में प्लेऑफ तक पहुंची है ऐसे में फैंस टीम से खिताब की आस लगाए है।
इन्ही सब बातो के बीच इस टीम के सबसे प्रमुख खिलाड़ी जो की इस टीम के लिए लगभग 11 वर्षो तक आईपीएल खेले एबी डिविलियर्स ने एक बार फिर आईपीएल में वापसी करने और आरसीबी की टीम का हिस्सा बनने की घोषणा की है।
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा की “बेशक तौर पर में अगले वर्ष के आईपीएल में आरसीबी का हिस्सा रहूंगा। मैं उनको मिस कर रहा हूं। मुझे यह नहीं पता की किसकी कप्तानी लेकिन मैं अपना दूसरा घर अर्थात चिन्नास्वामी स्टेडियम जाना चाहता हूं। मैं इसके बारे में देख रहा हूं।”
विराट कोहली ने भी कुछ दिनों पहले इसके बारे में कहा था। विराट कोहली ने इस तरफ इशारा किया की उनके पूर्व के प्रमुख साथी डिविलियर्स अगले वर्ष आरसीबी में वापसी करेंगे। एबी डिविलियर्स ने आरसीबी के लिए खेले 156 मुकाबलों मे 4491 रन बनाए हैं जिसमें 2 शतक और 37 अर्धशतक शामिल है।