टी20 विश्वकप की तारीख नज़दीक आते जा रही है जिसके कारण सभी टीमे जमकर तैयारी कर रही है वही अपने प्लेइंग 11 को भी पुष्ट करने में जुड़ी हुई है। 16 अक्टूबर से इस बड़े इवेंट की शुरुआत हो जाएगी वही 22 अक्टूबर से सुपर 12 के मुकाबले शुरू हो रहे है।
साउथ अफ्रीका की टीम भी इस बार इस विश्वकप में प्रबल दावेदार है और वो भारत और पाकिस्तान के साथ ग्रुप बी का हिस्सा है। टी20 विश्वकप से पहले वो अभी भारत के दौरे पर आए थे जहाँ उन्होंने 3 मैचो की टी20 श्रृंखला खेली है।
इस सीरीज में उन्हें 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था जिसमे भारत ने पहले 2 मुकाबले आराम से जीत लिए थे वही साउथ अफ्रीका ने अंतिम मुकाबला जीत कर खुद को क्लीन स्वीप से बचा लिया था। हालांकि इस सीरीज में उनके लिए उनके कप्तान टेम्बा बावुमा का फॉर्म परेशान करने वाला विषय था।
टेम्बा बावुमा इस सीरीज में चोट के बाद वापसी कर रहे थे और इस सीरीज में उनका प्रदर्शन बिल्कुल ही खराब रहा है। उन्होंने इन तीनो मैचो में कुल मिलाकर 3 रन बनाए है और वो 2 बार शून्य के स्कोर पर आउट हुए थे। इस सीरीज में उन्होंने मात्र 19 गेंदों का ही सामना किया।
उनके इस प्रदर्शन के बाद टीम में उनकी जगह को लेकर भी सवाल उठ रहे है और कई लोगो का मानना है कि उन्हें टीम से ड्राप कर देना चाहिए। उनके स्थान पर सवाल उठने का कारण रिज़ा हेंड्रिकस की फॉर्म भी है जहाँ इस साल उन्होंने 43 की औसत से 323 रन बनाए है।
हालांकि साउथ अफ्रीका के पूर्व महान खिलाड़ी एबी डी विलियर्स ने उन्हें बैक किया है और कहा कि बावुमा एक कमाल के खिलाड़ी है और उन्होंने अभी तक जो कुछ हासिल किया है वो क़ाबलिय तारीफ है। अपने नेशनल टीम का कप्तान बनना ही अपने आप मे बड़ी उपलब्धि है।
उन्होंने बोला कि कुछ मैचो में खराब प्रदर्शन के बाद लोग उनपर सवाल उठा रहे है लेकिन बावुमा ने टीम के लिए जो पहले हासिल किया है उसे कोई भी नही भुला सकता है। इसी कारण उनपर किसी को शक नही करना चाहिए और सही समय आने पर वो खुद कमाल की वापसी करेंगे और टीम को उन्हें बैक करना चाहिए।