रॉयल चैलेंजर बैंगलोर आईपीएल के पॉपुलर टीम मे से एक है जो लगातार अच्छा प्रदर्शन करके फंस का दिल जीतती है। उनकी फैन बेस आईपीएल के टीमो की सबसे बड़ी फैन बेस मे से एक है और उनका मैच देखने काफी दर्शक पहुँचते है। हालांकि टीम अभी तक एक बार भी ट्रॉफी जीत नही पाई है।
इसके बाबजूद भी फैंस का प्यार टीम के लिए कभी कम नही हुआ। इस सीजन भी आरसीबी क्वालीफ़ायर 2 तक पहुँची थी मगर वहाँ पर राजस्थान रॉयल्स ने उनको हरा कर टूर्नमेंट से बाहर कर दिया था। आरसीबी पिछले 3 साल से लगातार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करते आ रही है।
विराट कोहली और एबी डी विलियर्स इस टीम एक अहम अंग है जो काफी समय से आरसीबी की तरफ से खेलते आ रहे है। डी विलियर्स ने तो अब क्रिकेट से सन्यास ले लिया है लेकिन आरसीबी फैंस के दिल मे उनके लिए अभी भी भरा हुआ है। हाल मे ही एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमे बेंगलुरु के एक ऑटो रिक्शा मे विराट कोहली और अब देविल्लिर्स की फ़ोटो लगी हुई।
♥️
— AB de Villiers (@ABdeVilliers17) June 16, 2022
इस फोटो को अब खुद अब डी विलियर्स ने देखा है और उन्होंने इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। उन्होंने उस फ़ोटो तो रीशेयर करते हुए हार्ट का इमोजी दिया जिस से उनके प्यार का एहसास होता है। वो इस फोटो को देख कर काफी भावुक होगए। आपकी। जानकारी के लिए बता दे कि उन्होंने पहले ही घोषणा कर दी है कि वो अगले साल आईपीएल में आरसीबी टीम के साथ जरूर जुड़ेंगे।
