आईपीएल 2022 के आरम्भ होने में अब 20 दिनों से भी कम का समय बचा हैं। इस लीग की सबसे प्रमुख टीमों में से एक आरसीबी जिसकी कप्तानी पिछले साल विराट कोहली ने छोड़ दी थी अब फाफ डू प्लेसिस को दी गई।
विराट के आरसीबी की कप्तानी छोड़ने के बाद से ही फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स के मन में बहुत उत्सुकता और कन्फ्यूजन था की आरसीबी का अगला कप्तान कौन होगा। ऑक्शन में आरसीबी द्वारा लिए गए खिलाडियों में से बहुत से ऐसे खिलाड़ी थे जो कप्तान बनने के योग्य थे।
अंत में आरसीबी की टीम ने आज घोषणा करते हुए आरसीबी के नए कप्तान के रूप में फाफ डू प्लेसिस के नाम की घोषणा कर ही दी। आरसीबी ने यह घोषणा अपने एक इवेंट आरसीबी अनबॉक्स में की। इस इवेंट में फाफ मौजूद थे और टीम मैनेजमेंट ने फैंस के साथ जर्सी और कप्तान के नाम की घोषणा की।
फाफ डू प्लेसिस के कप्तान चुने जाने के बाद उनकी टीम साउथ अफ्रीका के साथी खिलाड़ी और आरसीबी के पूर्व खिलाड़ी मिस्टर 360 एबी डिविलियर्स ने एक वीडियो द्वारा उन्हें बधाई दी और बताया की वह इस पद के लिए सबसे योग्य खिलाड़ी है।
एबी डिविलियर्स ने कहा की “मैं फाफ के लिए बहुत खुश हूं। जब फाफ को ऑक्शन में आरसीबी द्वारा खरीदा गया था तो में उस समय ही समझ गया था की बेशक वही आरसीबी के अगले कप्तान होंगे। वह इस कार्य के लिए परफेक्ट है। वह एक अच्छे कप्तान है और वह आरसीबी के लिए बेहतरीन कार्य करेंगे।”
फाफ डू प्लेसिस ने भी एबी डिविलियर्स के बारे में कहा की “टीम ने उनके जैसे खिलाड़ी की कमी कोई नही भर सकता। वह इस खेल के एक महान खिलाड़ी है। मैं इसके बारे में सोच तक नही सकता।
