भारत का एशिया कप का अभियान आज से शुरू होने जा रहा है जहाँ उनका सामना आर्च राइवल पाकिस्तान के खिलाफ दुबई के मैदान में होगा। पिछले बार टी20 विश्वकप में दोनों टीमें इसी मैदान में टकराई थी और भारत को एक करारी हार का सामना करना पड़ा था और भारत उसका बदला जरूर लेना चाहेगी।
भारतीय टीम भी कमाल के टच एम लग रही है जहाँ टीम अभी काफी सारे दौरे कर के आ रही है और लगभग सारे खिलाड़ी काफी अच्छे फॉर्म में है जो भारत को इस टूर्नामेंट का विजेता बनाने का प्रबल दावेदार बनाती है। हालांकि टीम की मात्र एक ही परेशानी है और वो है विराट कोहली का फॉर्म। वो पिछले कुछ महीनों से अच्छे टच में नही है।
आईपीएल में भी उनसे ज्यादा रन नही बने थे और न ही के इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में उनके बल्ले से कोई लंबी पारी निकली थी और उसके बाद वेस्टइंडीज और ज़िम्बाब्वे के दौरे के लिए उन्हें आराम दे दिया गया था और अब वो सीधे एशिया कप में अपनी वापसी कर रहे है और फैन उम्मीद लगाकर रखे है कि फॉर्म में वापिस आ जाएंगे।
हालांकि वो आज एक नया रिकॉर्ड बनाने जा रहे है और ऐसा लगता है उन्हें रिकॉर्ड बनाना काफी आसान लगता है। वो आज अपना 100वा टी20 मुकाबला खेलने जा रहे है और इसी के साथ वो तीनो फॉर्मेट में भारत मे लिए 100 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। इसी के साथ वो विश्व मे ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने है और रॉस टेलर ने उनसे पहले ये कारनामा किया है।
इस नए कीर्तिमान पर उनके करीबी मित्र एबी डी विलियर्स ने भी उनको शुभकामनाएं दिए है और कहा कि विराट कोहली को बधाई है कि वो पहले भारतीय क्रिकेटर बनने जा रहे है जिन्होंने तीनो फॉर्मेट में 100 मैचे पूरे कर लेंगे और इसके बाद उन्होंने कहा कि वो आज वो मैच देख रहे होंगे,” मेरे प्यारे मित्र”।