अब्दुल रजाक जोकि पाकिस्तान के पूर्व आल राउंडर है उन्होंने एक बार और भारत के गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को लेकर बयान दिया है जहां एक बार और उन्होने बुमराह की आलोचना की है और उनका मानना है कि बुमराह कोई खास गेंदबाज़ नही है और उनसे भी और बेहतर गेंदबाज़ है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि उन्होंने बुमराह की तुलना पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी से की है जहां उन्होंने बोला कि बुमराह शाहीन के आसपास भी नही आते है और शाहीन अफरीदी हर मामले में उनसे बेहतर है। ऐसा पहली बार नही है कि अब्दुल ने पहली बार बुमराह को टारगेट किया है।
इस से पहले साल 2019 के भी उन्होंने बुमराह को टारगेट किया था जहां उन्होंने बुमराह को बच्चा बोल दिया था। उन्होंने बोला था कि वो अभी भी खेल रहे होते तो वो बुमराह को आराम से डोमिनेट करते वही इसी के साथ उनका मानना था कि उन्होंने काफी महान गेंदबाज़ों के खिलाफ खेला है तो ये और आसान होता।
हालांकि अभी दोनों ही गेंदबाज़ चोट के कारण मैदान से दूर है जहां शाहीन फरवरी महीने में वापसी करते हुए नज़र अगक सकते है और वो पाकिस्तान सुपर लीग में हिस्सा लेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अभी बुमराह क्रिकेट से दूर है जहां बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए उन्हें नही चुना गया है। अगर वो फिट हो जाते है तो तिसरे और चौथे मुकाबले में वापसी कर सकते है।
