क्रिकेट एक काफी लोकप्रिय खेल है और काफी तेजी से बढ़ भी रहा है। लोगो को अब क्रिकेट का खेल काफी पसंद आने लगा है और जब से टी20 क्रिकेट आयी है इसने सबके दिल मे अलग ही जगह बना ली है।
ये फॉर्मेट इतना प्रसिद्ध है कि अब टी20 फॉर्मेट मे ही सारे क्रिकेट लीग हो रहे है। अब लगभग हर बड़ी क्रिकेट बोर्ड अपने देश मे एक न एक क्रिकेट लीग करवा रही है। भारत की आईपीएल दुनिया की सबसे प्रसिद्ध और सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग है।
आईपीएल काफी महंगी लीग है और इस लीग मे काफी ज्यादा कमाई होती है और इसी कारण अब आईपीएल के टीमो के मालिक दूसरी लीग मे भी टीम खरीद रहे है। नाई आयी यूएई लीग मे आईपीएल के टीम के मालिको की तीन टीमे है वही साउथ अफ्रीका की लीग मे सारी टीमे आईपीएल के मालिकों ने खरीद ली है।
इसी चीज को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व घातक बल्लेबाज़ एडम क्रेग गिलक्रिस्ट ने एक काफी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ये थोड़ा खतरनाक होते जा रहा है कि आईपीएल की टीमो का सारी लीग पर दबदबा हो रहा है और वो लोग इसमें एकाधिकार जमा रहे है।
उनका बयान वार्नर के यूएइ के लीग मे हिस्सा लेने के बाद ही आया है और उन्होंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को सुझाब भी दिया है कि इन चीजों में थोड़ा नज़र रखे क्यूंकि वार्नर की तरह और भी खिलाड़ी कुछ ऐसा सोच सकते है। वो वार्नर को बीबीएल खेलने पर मजबूर नही कर सकते है लेकिन अगर उनको अनुमति दी तो आगे दिक्कत हो सकती है।
