आईपीएल के समाप्ती के साथ ही अब भारतीय क्रिकेट टीम अपने बड़े लक्ष्यों की तरफ बढ़ने जा रही है। इसमें सबसे पहले लक्ष्य के रूप में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी।
वही इस मुकाबले से पहले भारतीय फैंस के लिए एक रोचक खबर सामने आई है। भारतीय क्रिकेट टीम के नए कीट पार्टनर एडिडास कंपनी ने भारतीय क्रिकेट टीम की नई जर्सी लॉन्च कर दी हैं। एडिडास ने तीनों फॉर्मेट टेस्ट, टी 20 और ओडीआई के लिए अलग अलग जर्सी लॉन्च की है।
एडिडास ने यह जर्सी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए शेयर की। वही इस जर्सी को देख फैंस की भिन्न भिन्न प्रतिक्रिया रही। किसी को तीनो जर्सी ठीक ठाक लगी तो कई फैंस ने भारत की कुछ अबतक की शानदार रही जर्सी से तुलना करते हुए इसे ज्यादा बेहतर नहीं बनाया।
ऐसे में इन जर्सी की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। वही कुछ जर्सी पहली नजर में देखने में थोड़ी अजीब लगती है लेकिन जब खिलाड़ी इसे पहनकर मैदान में उतरते है तो यह बहुत शानदार लगती है। ऐसे में देखने लायक होगा की इन नई जर्सी के साथ भारतीय टीम नई ऊंचाइयों को छू पाती है या नही।
