आईपीएल 2022

आईपीएल 2022 के लिए धोनी द्वारा किए गए विज्ञापन पर गिरी गाज; लोगो ने की शिकायत

महेंद्र सिंह धोनी

भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के द्वारा किया गया एक विज्ञापन उस वक़्त मुश्किलों में आ गया जब कुछ लोगों की शिकायत पर एडवरटाइजिंग स्टैण्डर्ड काउंसिल ऑफ़ इंडिया ने मार्केटिंग कंपनी को या तो विज्ञापन हटाने को कहा है या फिर उसमें तुरंत बदलाव करने का निर्देश दिया है, मार्केटिंग कंपनी को इस काम के लिए 20 अप्रैल तक का वक़्त प्रदान किया गया है।

आईपीएल के प्रचार के लिए बनाया गया यह विज्ञापन जिसमें धोनी एक बस कन्डक्टर के रूप में नजर आ रहे हैं खूब वायरल भी हुआ पर इसमें कुछ ऐसा है जिसकी वजह से इसे अब हटाने की नौबत आ पड़ी है। दरअसल इस प्रचार में धोनी अपनी बस को सड़क पर खड़ी कर देते हैं जिस वजह से सड़क पर जाम लग जाता है, फिर जब एक ट्रैफिक पुलिस वाला उनके पास आ कर पूछता है कि “इधर क्या चल रहा” तो वो कहते हैं कि “सुपर ओवर चल रहा है” जिसके बाद वो ट्रैफिक पुलिस वाला वहां से चला जाता है।

जाहिर है इस बात से लोगों में एक गलत संदेश जाता है कि आप सुपर ओवर देखने के लिए ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर सकते हैं और बीच सड़क पर जाम लगाकर मैच के मजे लेना उचित है। इस विज्ञापन के ख़िलाफ़ “रोड सेफ्टी आर्गेनाईजेशन” ने शिकायत की थी जिसे एडवरटाइजिंग स्टैण्डर्ड कॉउंसिल ऑफ़ इंडिया ने गंभीरता से लिया।

कोई भी ऐसा विज्ञापन जो लोगों को नियम तोड़ने के लिए उकसाता हो, गलत हो तो उस पर पाबंदी लगनी ही चाहिए ताकि भविष्य में ऐसे और उदाहरण न आएं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top