अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने इस विश्वकप में अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया है। अफगानिस्तानी टीम ने अबतक अपने प्रदर्शन से बड़ी बड़ी टीमों को धूल चटाते हुए सभी को यह बता दिया है की अब वह पहले वाली अफ़गानिस्तान नही रही। उन्होंने आज नीदरलैंड के खिलाफ एक आसान जीत दर्ज की।
यह जीत उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण थी क्योंकि इस जीत के दम पर उन्होंने ना सिर्फ पॉइंट्स टेबल में महत्वपूर्ण दो अंक अर्जित किए साथ ही साथ पाकिस्तान की टीम को पीछे छोड़ते हुए 5वे स्थान पर पहुंच गई है। इससे उनकी रन रेट में भी अच्छा सुधार हुआ है जो की आने वाले कुछ दिनों में उनको सेमीफाइनल तक पहुंचा सकती है।
वही बात करे इस मैच की तो अफगानी गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए लखनऊ की इस पिच पर नीदरलैंड की टीम को सिर्फ 179 रनो पर ऑल आउट कर दिया। मोहम्मद नबी ने 3 और नूर अहमद ने 2 विकेट लिए। इसके बाद अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने बड़ी आसानी से 3 विकेट खोकर यह लक्ष्य प्राप्त कर लिया।
अफगानिस्तान के कप्तान हसमतुल्ला शहीदी ने सार्वाधिक 56 रनो की नाबाद पारी खेली। वही रहमत शाह ने 52 रन बनाए और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। वही अफगानिस्तान को अगर सेमीफाइनल में पहुंचना है तो अगले दो मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका जैसी टीमों को मात देनी पड़ेगी।
