Featured

कैरेबियन प्रीमियर लीग में अच्छे प्रदर्शन के बाद इन तीन खिलाड़ियों के पीछे नीलामी में भाग सकती है चेन्नई सुपर किंग्स की टीम

तबरेज़ शम्सी

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2022 का सीजन बिल्कुल अच्छा नही गया था जहाँ वो प्लेऑफ के लिए भी क्वालिफई नही कर पाए थे और ऐसा पूरी आईपीएल की इतिहास में दूसरी बार हुआ था। ये पहली बार आईपीएल 2020 में हुआ था।

हालांकि पिछले बार उसके अगले साल टीम ने कमाल की वापसी की थी और उन्होंने अगले साल आईपीएल ही जीत ली थी। इसी कारण उनके फैन को ऐसा लग रहा है कि इस बार भी कुछ वैसा ही हो सकता जहाँ इस बार भी टीम कुछ अच्छा कर सकती है लेकिन इस सीजन से पहले वो कुछ बदलाब जरूर करना चाहेंगे।

इसी चीज के कारण वो कुछ खिलाड़ियों को बदलेंगे और नीलामी में नए खिलाड़ियों को लेने की कोशिश करते हुए नज़र आएंगे। अभी हुए कैरेबियन प्रीमियर लीग से भी वो कुछ खिलाड़ियों को ले सकते है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे जिनको चेन्नई की टीम नीलामी में खरिदने की कोशिश करेगी।

  1. ब्रैंडन किंग

उन्होंने इस सीपीएल में 135 की स्ट्राइक रेट से 422 रन बनाए है और वो लगातार अच्छे फॉर्म में नज़र आ रहे है और वो ओडीआई में मिडल आर्डर में भी बल्लेबाज़ी करते है जिस कारण वो टीम को काफी बैलेन्स प्रदान करेंगे।

इसी कारण चेन्नई की टीम इनके पीछे जा सकती है क्यूंकि ये उनकी बल्लेबाज़ी को मजबूत करेंगे और टीम ने कई बल्लेबाज़ जैसे कि उथप्पा जैसे खिलाड़ियों को खोया है तो टीम को एक बैकअप भी मिल जाएगा।

  1. शाकिब अल हसन

शाकिब अल हसन इस लिस्ट में दूसरे नाम है उन्होंने इस आईपीएल के सीजन में कुल 8 विकेट चटकाए थे और 94 रन भी बनाए थे। चेन्नई की टीम सैंटनर की जगह उन्हें ले सकती है क्यूंकि सैंटनर ने कुछ खास अच्छा नही किया है।

इसी कारण टीम अगले साल उन्हें रिलीज़ करके शाकिब अल हसन को ले सकती है जहाँ उनकी स्पिन गेंदबाजी के साथ साथ उनकी बल्लेबाज़ी भी टीम की काफी मदद कर सकती है।

  1. तबरेज़ शम्सी

इन लिस्ट में तीसरा नाम तबरेज़ शम्सी का है जिन्होंने इस सीपीएल में 5 मैचो में 8 विकेट चटकाए थे और क्यूंकि अगले साल चेन्नई अपने आधे मुकाबले खुद के होम ग्राउंड चेपक में खेलेगी जिस कारण शमसी एक काफी अच्छे विकल्प हो सकते है क्यूंकि वो कमाल के स्पिनर है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top