आईपीएल के 15वे सीजन को शुरू हुए अब एक महीने से भी ज्यादा समय हो गया हैं जिसमे इस बार 8 टीमो के जगह 10 टीमे हिस्सा ले रही हैं। हर दिन हमे रोमांचक और दिलचस्प मुकाबले देखने को मिलते हैं। बीसीसीआई ने 2 नई टीमो को इसलिए जोड़ा कि ये सबसे बड़ी क्रिकेट लीग और भी रोमांचक हो जाए।
इस सीजन से पहले बड़ी नीलामी हुई थी और टीमो की पुरानी स्क्वाड बिखर गई मगर सभी टिमो ने कुछ खिलाड़ियों को रिटेन करा था लेकिन कुछ ऐसी टीमे थी जिनके पास नीलामी से पहले कप्तान नहीं था और उन्ही टीमो मे एक थी आरसीबी। उन्होंने नीलामी मे फाफ डु प्लेसिस को खरीदा था जो की काफी अच्छी खरीद माने जा रहे थे।
अभी लगभग मैचे पूरे हो गए हैं और सारी टीमो के प्लेऑफ पहुँचने या बाहर होने के रास्ते साफ दिख रहे हैं। गुजरात और लखनऊ की टीम काफी अच्छा खेल रही हैं जहाँ गुजरात इस सीजन की पहली टीम बनी हैं जिसने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करा हैं। आरसीबी भी इस सीजन काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं और ऐसा लग रहा हैं कि आराम से इस बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएंगे।
माइकल वॉन ने इतने मैचो होने के बाद बताया कि उनके हिसाब से कौन हैं इस वक़्त का सबसे अच्छा कप्तान जिन्होंने इस सीजन मे काफी अच्छी कप्तानी करी हैं। उन्होंने बताया कि उनके हिसाब से डु प्लेसिस ने इस सीजन कमाल की कप्तानी करी हैं। वो मैच को बहुत गहराई से सोचते हैं और उसके साथ साथ उन्होंने बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन किया हैं। इस बार आरसीबी के पास आईपीएल जीतने का अच्छा मौका हैं क्यूंकि उनकी टीम भी तगड़ी हैं और फाफ जैसा कप्तान उनकी बहुत मदद करेगा क्यूंकि उन्होंने चेन्नई के साथ पहले भी आईपीएल जीता हैं।
