टी20 विश्वकप में पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के बीच खेले गए मैच में दौरान एक बहुत ही अप्रिय घटना मैदान पर घटित हुई थी जिसने लोगों और मैदान पर मौजूद खिलाड़ियों की साँसे रोक दी थी। हैरिस रौफ की एक गेंद से नीदरलैंड्स के बल्लेबाज बास डी लीडे घायल हो गए थे।
यह घटना तब हुई थी जब नीदरलैंड्स की टीम बल्लेबाजी कर रही थी और उनकी पारी का 6ठा ओवर चल रहा था। इस ओवर की 5वीं गेंद सीधे जाकर लीडे के आँखों के नीचे लगी थी। जिसके बाद वहां काफी भयानक जख्म हो गया था।
हैरिस रौफ इस घटना के बाद स्तब्ध नजर आए और निराशा उनके चेहरे से साफ़ झलक रही थी। आपको बता दें कि इसके बाद लीडे को तुरंत मैदान से बाहर ले जाया गया जहां उनका इलाज हुआ और उनकी आँखों के नीचे कई टाँके भी पड़े।
वह काफी किस्मत वाले थे क्योंकि अगर गेंद थोड़ी और ऊपर लगती तो उनकी आँखों को बहुत बड़ा नुकसान हो सकता था। मैच के ख़त्म होने के बाद हैरिस रौफ लीडे से मिले और उनका हालचाल लिया। उन्होंने इस बल्लेबाज को मजबूती से वापसी करने को कहा और शुभकामनाएं दीं।
Great gesture from Haris Rauf. pic.twitter.com/te3s0pg9BT
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 31, 2022
क्रिकेट के मैदान में इस तरह की अप्रिय घटनाएं अक्सर होती रहती हैं लेकिन हैरिस रौफ ने यहाँ जिस प्रकार अपनी गलती मान कर लीडे से क्षमा माँगा और उनसे बात की वही एक खिलाड़ी को एक बेहतर इंसान भी बनाता है। आशा है लीडे जल्दी स्वस्थ होकर मैदान में वापसी करेंगे।