भारतीय टीम को पिछले कुछ हफ़्तों में लगातार बुरी ख़बरें ही मिली हैं। पहले रविन्द्र जडेजा का चोटिल होकर बाहर हो जाना और उड़के बाद फिर टीम के नंबर 1 गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की इंजरी और अब जाकर दीपक चाहर भी टी20 विश्वकप से बाहर हो चुके हैं।
ऐसे में जाहिर है कि टीम और फैन्स दोनों ही निराश होंगे। ऑस्ट्रेलिया जैसे देश में जाकर टी20 विश्वकप खेलना वो भी तब जब आपके 3 मुख्य खिलाड़ी आपके खेमे से गायब हों काफी चुनौती भरा कार्य है। लेकिन अब ऐसा लगता है बीसीसीआई ने इसका इलाज खोज लिया है।
बताया जा रहा है कि मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज जल्दी ही ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरने जा रहे हैं। अब भारत की गेंदबाजी का जिम्मा यही सब उठाते हुए दिखेंगे। फैन्स कई हफ़्तों से मोहम्मद शमी को इस टी20 विश्वकप स्क्वाड में शामिल करने की मांग कर रहे थे।
अब जाकर बीसीसीआई ने इस मांग को माना है। वैसे भी उनके पास अब कोई और चारा भी नहीं बचा था। गुरुवार को ये तीनों ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे और वहां जाकर इंडियन स्क्वाड के साथ विश्वकप की तैयारियों में जुटेंगे।
मोहम्मद शमी का तो प्लेईंग 11 में होना तय ही है पर देखना होगा कि मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को खेलने का मौका कब दिया जाता है और किसके खिलाफ दिया जाता है। आशा है कि ये स्क्वाड टी20 विश्वकप में शानदार प्रदर्शन कर पाने में सफल रहेगी।