क्रिकेट खबर

“पहले ये थोड़ा मुश्किल था लेकिन अब कप्तानी में आसानी होगी” हरमनप्रीत कौर ने मिताली राज के सन्यास के बाद कही यह बात

मिताली राज

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सबसे महत्वपूर्ण और महान खिलाड़ियों में से एक मिताली राज ने कुछ समय पहले ही अपने इस 23 वर्षीय लंबे क्रिकेट के सफर का अंत किया और अपने जीवन की एक नई पारी की शुरुआत करने का निश्चय किया । वह महिला वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी है उनके नाम 7805 रन है।

अब उनके सन्यास के बाद वनडे क्रिकेट की कप्तानी भी हरमनप्रीत कौर को सौंपी गई है। हरमनप्रीत कौर के पास पहले से ही टी 20 की कप्तानी है। भारतीय महिला टीम अब श्रीलंका के साथ सीरीज खेलने वाली है और इस सीरीज के लिए टीम की घोषणा के समय हरमनप्रीत को कप्तानी सौंपी गई।

इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस ने हरमनप्रीत ने बताया की किस प्रकार मिताली राज के संन्यास ले लेने से उन्हें टीम को संभालने में आसानी होगी। हरमनप्रीत ने कहा की “मैं काफी लंबे समय से टी 20 में कप्तानी कर रही और अब मुझे वनडे की कप्तानी की भी जिम्मेदारी मिली है। मेरे अनुसार अब मेरे लिए यह और आसान हो जाएगा।”

उन्होंने आगे कहा की “दो अलग अलग फॉर्मेट में दो अलग अलग कप्तान होने से समस्या रहती है। दोनो की अलग विचारधारा और मानसिकता होती थी। लेकिन अब में अपने खिलाड़ियों को आसानी से समझा पाऊंगी की मैं उनसे क्या चाहती हू और उनके लिए भी अब थोड़ी आसानी हो जायेगी।” साथ ही इसके बाद उन्होंने मिताली राज के बेहतरीन करियर की तारीफ भी की।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top