भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख खिलाडी रह चुके सुरेश रैना जिन्होंने 2019 में महेंद्र सिंह धोनी के साथ ही अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास की घोषणा कर दी थी आज क्रिकेट के सभी फॉर्मेट डोमेस्टिक और आईपीएल से भी सन्यास की घोषणा कर दी है। फैंस जो की एक और बार मिस्टर आईपीएल को आईपीएल में खेलते देखना चाहते थे के हाथ निराशा लगी है।
सुरेश रैना ने यह घोषणा करते हुए ट्विटर पर लिखा की “यह मेरे लिए बड़े सौभाग्य की बात रही की मैने अपने देश और राज्य उत्तर प्रदेश के लिए क्रिकेट खेला। अब मैं क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा करता हूं। मैं बीसीसीआई, यूपी क्रिकेट, चेन्नई सुपर किंग्स, राजीव शुक्ला सर और मेरे सभी फैंस का धन्यवाद करना चाहूंगा जिन्होंने मुझे सपोर्ट किया।”
सुरेश रैना के इस ट्वीट का रिप्लाई करते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने उनसे एक गुजारिश की। युवराज सिंह ने सुरेश रैना को कुछ ही दिनों में शुरू होने वाली लीजेंड लीग क्रिकेट में खेलने के लिए आमंत्रित किया। युवराज सिंह ने कहा की “वेल डन सुरेशी बॉय। आपने अपना सब कुछ दिया। आओ फिर लीजेंड खेलते है।”
Well done sureshi boy !! U gave it all 👍 aao phir legends khaliye 😁
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) September 6, 2022
सुरेश रैना के इस सन्यास के पीछे प्रमुख वजह यही थी कि वह आईपीएल के बजाय अब विदेशी लीग में खेल पाए। ऐसे में अब सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने बाद वह विदेशी लीगो और लीजेंड क्रिकेट लीग जैसे टूर्नामेंट का हिस्सा बन सकते है। ऐसे में हम एक बार फिर युवराज सिंह और सुरेश रैना की जोड़ी को मैदान पर देख पाएंगे ।
Hold on your nerves, we have something more for you!🥳@ImRaina, who is also the first Indian to score 💯 in all the 3 formats, is all set to join India Legends for the second season of the Road Safety World Series😍#RoadSafetyWorldSeries #RSWS #YehJungHaiLegendary #SureshRaina pic.twitter.com/JDo8lEde5P
— Road Safety World Series (@RSWorldSeries) September 6, 2022