भारतीय टीम के लिए एशिया कप इतना बुरा रहा जिसकी कल्पना भारतीय टीम के आलोचकों ने भी नहीं की होगी। हालांकि टीम के लिए कुछ सकारात्मक पहलू भी रहे जैसे कोहली का फॉर्म में लौटना और अपना 71वां शतक जड़ना लेकिन सिर्फ इतने से रोहित शर्मा को ज्यादा फायदा नहीं मिलने वाला है।
अक्टूबर में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया के प्लेईंग 11 में संभवतः कुछ बदलाव किए जा सकते हैं ताकि ऑस्ट्रेलिया जाकर भी टीम का वही हाल ना हो जो दुबई में हुआ। हम नजर डालने जा रहे हैं टी20 विश्व कप के लिए सबसे मजबूत प्लईंग 11 पर जिसके साथ भारतीय टीम इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में आगे बढ़ती नजर आ सकती है।
विराट कोहली और रोहित शर्मा (सलामी बल्लेबाज)
विराट कोहली ने अफगानिस्तान के विरुद्ध एक बार फिर साबित किया कि वह टी20 में एक कमाल के ओपनर साबित हो सकते हैं। रोहित शर्मा और कोहली की जोड़ी टीम को बेहतरीन शुरुआत दे सकती है।
मध्य क्रम बल्लेबाज
सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पन्त, हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक टीम का मध्य क्रम संभालते हुए दिख सकते हैं। दिनेश कार्तिक को एशिया कप में उचित मौके प्रदान नहीं किए गए जिसे भारतीय टीम बदलना चाहेगी।
गेंदबाज
मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल टीम इंडिया की गेंदबाजी डिपार्टमेंट को संभालते हुए दिखेंगे। एशिया कप में मोहम्मद शमी को ना लिए जाने की वजह से टीम इंडिया को काफी आलोचना झेलनी पड़ी और अपनी इस गलती को सेलेक्टर्स सुधारने की कोशिश करेंगे।
इसके अलावा हार्दिक पांड्या भी अपनी गेंदबाजी से टीम के काफी काम आ सकते हैं। जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में टीम इंडिया की गेंदबाजी काफी कमजोर लगती है और टी20 विश्व कप में उनके भाग लेने से टीम का मनोबल काफी ज्यादा बढ़ जाएगा।
