भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए पहले टी20 मैच में जब भारतीय टीम ने कंगारुओं के सामने 208 रनों का लक्ष्य रखा तब भारतीय क्रिकेट फैंस को यह लगा कि यह एक बड़ा लक्ष्य है और भारतीय गेंदबाज आराम से इसे बचा पाने में कामयाब रहेंगे।
लेकिन भारतीय गेंदबाजों और क्षेत्ररक्षकों के कुछ अलग ही प्लान थे। टीम इंडिया अपने इस बड़े लक्ष्य को बचा पाने में नाकामयाब रही और ऑस्ट्रेलिया ने 4 गेंद शेष रहते इस मुकाबले को 4 विकेट से जीत लिया।
इस हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस बात का जिक्र किया कि 208 का टोटल एक अच्छा लक्ष्य था लेकिन गेंदबाजों और फील्डरों ने अपना शत प्रतिशत नहीं दिया जिसकी वजह से भारतीय टीम इस मैच को गवा बैठी।
मैच ख़त्म होने के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि “हमने अच्छी बल्लेबाजी की और 200 का स्कोर बचाने के लिए काफी था लेकिन हमारी गेंदबाजी और फील्डिंग बुरी रही”।
“एक हिसाब से यह हमारे लिए एक अच्छा मैच भी था क्योंकि इससे हमें समझ आया कि हम कहाँ गलत थे और अगले मैच में हमें किन चीजों को बेहतर तरीके से करना है”।
आपको बता दें कि आज के मैच में अक्षर पटेल को छोड़कर बाकी सभी गेंदबाजों ने जम कर रन लुटाए। अक्षर की इकोनॉमी 4.2 की रही जबकि अन्य गेंदबाजों ने 11 से ज्यादा की औसत से रन लुटाए।
उम्मीद है कि रोहित शर्मा अपनी बात पर खड़े उतरेंगे और गेंदबाजी तथा फील्डिंग के क्षेत्र में भारतीय टीम आगे से और बेहतर करने की कोशिश करेगी। भारत-ऑस्ट्रेलिया का अगला मैच अब शुक्रवार को है।