कल भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए एक कमाल की जीत हासिल की है जहाँ क्रिकेट जगत के सबसे रामंचक मुकाबलों में से एक में भारत ने मैच के अंतिम गेंद पर पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया। ये मुकाबला इतिहास के किताबो में लिखा जाएगा।
इस मैच के हीरो विराट कोहली थे जो शुरू से लेकर अंत तक क्रीज़ पर बने रहे और 53 गेंदों में 82 रन की पारी खेल के भारत को इस मैच में विजयी बनाया। उनकी इस पारी की सभी लोग तारीफ कर रहे है वही उनके साथ और भी कई खिलाडियों का इस मैच में अहम योगदान था।
हालांकि भारत की जीत के पीछे एक और अहम कारण था और वो था की पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म कल डक पर आउट हो गए थे और अर्शदीप सिंह ने एक कमाल की अंदर आती हुई गेंद से उन्हें बीट करते हुए उन्हें एल्बीडब्लू आउट कर दिया।
बाबर आज़म के आउट होने के बाद एक ट्विट काफी वायरल हो रहा है और वो ट्विट सुरेश रैना का है जहाँ उन्होंने 2 दिन पहले ही कह दिया था कि भारत के पास काफी सारे अच्छे गेंदबाज़ है लेकिन अर्शदीप सिंह ही बाबर आज़म को आउट करेंगे और मैच में भी ऐसा ही हुआ और इसी कारण सभी लोग रैना के अनुमान की काफी तारीफ कर रहे है।
बाबर आज़म का ये विकेट टीम इंडिया के लिए काफी अहम था और उनके जल्दी आउट होने के कारण ही पाकिस्तान टीम काफी ज्यादा प्रेशर में आगईं थी। अगर वो क्रीज़ पर बने रहते तो पाकिस्तान एक काफी बड़ा स्कोर खडा कर सकती थी और इसका उधारण हमने पहले भी देखा है।
