क्रिकेट खबर

“धवन वही कर रहे जो सचिन ने किया था”, अजय जडेजा ने शिखर धवन और दिग्गज सचिन तेंदुलकर की समानता पर दिया बड़ा बयान

सचिन तेंदुलकर

कल हरारे में भारत और जिम्बाब्वे की टीम के बीच पहला एकदिवसीय मैच खेला गया। इस मैच में जिम्बाब्वे की टीम ने भारत के सामने महज 189 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसे भारतीय टीम ने महज 30.5 ओवरों में 10 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया।

भारत की ओर से ओपनिंग करने आये सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और शुबमन गिल ने कमाल की साझेदारी का उदाहरण पेश करते हुए वाकई में अद्भुत बल्लेबाज़ी की है। जहाँ शुबमन गिल ने 72 गेंदों में 10 चौकों और एक छक्के की मदद से 82 रन बनाए।

तो वहीं दूसरी और शिखर धवन ने 9 चौकों की मदद से 113 गेंदों में 81 रनों की शानदार पारी खेली। शिखर धवन की इस पारी के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर अजय जडेजा ने उन्हें सचिन तेंदुलकर से मिलता जुलता बल्लेबाज बताया है।

दरअसल अजय जडेजा का यह कहना है कि शिखर धवन ने खुद को नेशनल टीम में बनाए रखने के लिए अपनी बल्लेबाज़ी को बदला है। आजकल नए युवा खिलाड़ी जो क्रिकेट में अपना करियर बनाना चाहते हैं वो ज्यादा मेहनत करते हैं, ज्यादा फुर्तीले और होशियार भी होते हैं।

अगर आप इस तरह का बदलाव अपने साथ नहीं करेंगे तो ये युवा खिलाड़ी जल्द ही आपकी जगह ले लेंगे। अजय जडेजा ने पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का उदहारण देते हुए यह भी कहा कि जब युवराज सिंह और एमएस धोनी जैसे बल्लेबाज टीम में आये थे तब सचिन ने भी अपनी बल्लेबाजी के साथ यही काम किया था।

उन्होंने अपनी रन बनाने की गति में सुधार किया था और कई बार रचनात्मक शॉट्स भी खेलते थे ताकि वह युवा खिलाड़ियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर टीम के लिए योगदान दे सकें। अब वही काम ऊर्जा से भरपूर शिखर धवन अपने साथ कर रहे हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top