भारतीय टीम ने लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है जहां इस बार का फाइनल 7-11 जून के बीच खेला जाएगा। इस बार भारत के सामने विरोधी टीम के रूप में ऑस्ट्रेलिया की टीम होगी जहां इस बार ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया है।
बीसीसीआई ने आज इस फाइनल के लिए स्क्वाड की घोषणा कर दी है जहां इस स्क्वाड में लगभग सभी जाने-पहचाने चेहरे है लेकिन बीसीसीआई ने वापिस से अपने उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को मौका दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे उन्होंने काफी समय के बाद वापसी की है।
अजिंक्य रहाणे को खराब प्रदर्शन के बाद टीम से बाहर कर दिया गया था लेकिन उन्होंने उसके बाद अपने प्रदर्शन के ऊपर काफी ज्यादा ध्यान दिया। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया वही काउंटी क्रिकेट में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा था और इसी कारण उन्हें अभी वापसी करने में सक्षम रहे है।
अभी आईपीएल में वो चेन्नई सुपर किंग्स के तरफ से हिस्सा ले रहे है जहां मोइन अली के चोटिल होने के कारण उन्हें मौका मिला था लेकिन उन्होंने उस मौके का शानदार इस्तेमाल किया है। इस सीजन में उन्होने करीब 200 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की है और एक मैच को छोड़ कर हर मैच में रन बनाए है। इसी कारण उनकी अभी काफी ज्यादा तारीफ हो रही है।