भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के तीसरे दिन भारतीय टीम ने एक बार फिर वापसी के संकेत दिए है। इस वापसी के पीछे अगर भारतीय टीम के किसी बल्लेबाज का सबसे अहम योगदान है तो वह है अजिंक्य रहाणे जिन्होंने आज एक अहम पारी खेल भारतीय टीम को शर्मिंदा होने से बचाया।
लगभग 1 साल के बाद भारतीय टेस्ट टीम के वापसी कर रहे रहाणे ने इस मैच में भारतीय टीम के लिए 129 गेंदों में 11 चौके और 1 छक्के की मदद से 89 रनो की पारी खेली। हालांकि वह अपने शतक से सिर्फ 11 रनो से चूक गए लेकिन अपनी इस पारी से सभी समर्थको का दिल जीत लिया।
अजिंक्य रहाणे ने पहले रविंद्र जडेजा के साथ 50 रनो से अधिक की साझेदारी की और आज शार्दुल ठाकुर के साथ मिलकर 100 रनो से अधिक की साझेदारी करते हुए एक समय 71 पर 4 विकेट गंवा चुकी भारतीय टीम को 261 पर 7 तक पहुंचाया और फॉलो ऑन से बचाया।
ऐसे में फैंस ने सोशल मीडिया पर चेन्नई सुपर किंग्स और महेंद्र सिंह धोनी का आभार व्यक्त किया क्योंकि उन्होंने आईपीएल में रहाणे को मौका दिया और वही से रहाणे ने वापसी की और अब एक बार फिर अपनी काबिलियत बताते हुए आलोचकों का मुंह बंद कर दिया।
