कल इंडियन प्रीमियर लीग के एक बड़े और महत्वपूर्ण मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस की टीम को 7 विकेट से करारी मात दी। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के हीरो रहे रविन्द्र जडेजा और अजिंक्य रहाणे।
रविन्द्र जडेजा ने पहले गेंदबाजी करते हुए महत्त्वपूर्ण 3 विकेट निकाले। जडेजा के इस स्पेल की मदद से मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में सिर्फ 157 रन ही बना पाई। वही जडेजा के अलावा तुषार देशपांडे और सेंटनर ने 2-2 तो वही मगला ने 1 विकेट लिया।
वही इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को शुरुआत में ही बड़ा झटका तब लगा जब डेवन कन्वे 0 पर ही आउट हो गए। लेकिन इसके बाद आती है अजिंक्य रहाणे की आतिशी पारी। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अपना पहला मुकाबला खेल रहे अजिंक्य रहाणे ने कल शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिया।
अजिंक्य रहाणे ने कल 27 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्के जड़ते हुए 61 रन बना डाले। उन्होंने कल आईपीएल 2023 का सबसे तेज अर्धशतक भी जड़ा। वही सीएसके की जीत के बाद अजिंक्य रहाणे ने अपनी इस पारी के पीछे एक व्यक्ति का सबसे महत्त्वपूर्ण योगदान बताया और वह है महेन्द्र सिंह धोनी।
अजिंक्य रहाणे ने मैच के बाद कहा की “मोईन अली फिट नहीं थे तो मुझे अचानक पता चला की आज मैं खेलने जा रहा हूं। धोनी भाई और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम खिलाडियों को आजादी देती है। धोनी भाई ने मुझे अच्छे से तैयार होने के लिए कहा।”
वही महेंद्र सिंह धोनी ने मैच के बाद रहाणे को लेकर कहा की “मैने अजिंक्य रहाणे से सीजन की शुरुआत से पहले कहा था की अपनी ताकत के हिसाब से खेलो और अपनी क्षमता बताओ। मैने उनको बिना किसी दबाव और तनाव के खेलने को कहा और आश्वाशन दिया की हम तुम्हे सपोर्ट करेंगे। रहाणे ने शानदार बल्लेबाजी की और जिस तरह से वह आउट हुए उस से वह नाराज दिखाई दिए जो की उनकी पारी के बारे में कहता है।”
