2021 मे ऑस्ट्रेलिया मे भारत को ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीताने वाले कप्तान अजिंक्य रहाणे ने हाल ही इस सीरीज के लिये एक चौकाने वाला बयान दिया है। रहाणे पीछले काफी समय से अपनी फॉर्म से झूज रहे है लेकिन उन्होने ऑस्ट्रेलिया मे सीरीज मे अपना एक कप्तान और खिलाडी के रूप मे अहम भुमिका निभायी थी।
टेस्ट सीरीज के प्रथम मुक़ाबले जो ऐडिलेड मे खेला गया था उसमे विराट कोहली की कप्तानी मे भारत की शर्मनाक हार हुई थी। इसके बाद विराट अपनी पुत्री के जन्म के कारण वापस भारत आ गये और उनकी जगह अजिंक्य रहाणे ने कप्तानी सम्भाली थी। दुसरे टेस्ट मैच मे मेलबर्न मे भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था और इस मैच मे रहाणे ने शतक भी लगाया था।
तीसरे मैच मे भी भारतीय टीम ने गाबा के मैदान मे जबरदस्त परफॉर्मेंस दिया और ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। लेकिन इस सीरीज के एक वर्ष से भी अधिक समय हो जाने के बाद अजिंक्य रहाणे ने बडा बयान दिया।अजिंक्य रहाणे ने बैकस्टेज विद बोरिया शो मे हाल ही मे हुए इंटरव्यू मे कहा की उन्होंने सीरीज के दौरान काफी अहम फैसले लिये किन्तु सीरीज मे जीत का श्रेय किसी और को दिया गया।
अजिंक्य रहाणे ने कहा की , “मुझे पता है कि कप्तान के तौर पर मैंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर क्या किया है। मुझे श्रेय लेने की आदत नहीं है। लेकिन मैंने मैदान पर और ड्रेसिंग रुम मे कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिए थे लेकिन उसका किसी और ने उनका श्रेय ले लिया। मेरे लिए यह जरुरी नही था मेरे लिये वो टेस्ट सीरीज जीतना ज्यादा जरुरी था।
इसके बाद रहाणे ने उन लोगो को करारा जवाब दिया जो यह कह रहे है की रहाणे का करियर अब समाप्त हो चुका है। रहाणे ने कहा की “जो लोग यह कहते हैं कि मेरा करियर खत्म हो चुका है, तो उनकी बाते सुन कर मुझे हँसी आ जाती है। जो लोग क्रिकेट को ढंग से समझते हैं वो लोग इस तरह की फालतू बातें नहीं करेंगे। मैंने टेस्ट जीत में अहम योगदान दिया है और जो लोग खेल को सही से समझते है वो समझदारी की बातें ही करते हैं।”