कुछ दिनों बाद से ही एशिया कप का आयोजन दुबई में होने जा रहा है। इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, यूएई, अफगानिस्तान, श्रीलंका इत्यादि जैसी टीमें एक दूसरे से दो-दो हाथ करती हुई नजर आने जा रही हैं।
अभी कुछ समय पहले ही भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर यह आयी है कि जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से इस बार के एशिया कप में भाग लेने में असमर्थ रहेंगे।
बीसीसीआई ने एशिया कप के लिए स्क्वाड की भी घोषणा कर दी है। इस स्क्वाड के अनुसार जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह और आवेश खान के ऊपर काफी बड़ी जिम्मेदारी होगी।
पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने इसी विषय पर बात करते हुए एक चिंता व्यक्त की है। आकाश चोपड़ा का कहना है कि स्क्वाड में सिर्फ तीन तेज गेंदबाजों का होना मुझे चिंता में डाल रहा है क्योंकि दुबई में स्पिनर्स से ज्यादा तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है।
आकाश चोपड़ा काफी हद तक इस मामले में सही भी हैं। देखना होगा कि इस चुनौती से भारतीय टीम किस तरह से निपटती है। दूसरी ओर तेज गेंदबाज दीपक चाहर को एशिया कप के लिए टीम के बैक अप खिलाड़ी के रूप में रखा गया है।
आपको बता दें कि अगस्त के 27 तारिख से एशिया कप का आयोजन होने जा रहा है। जबकि भारत और पाकिस्तान की टीम 28 अगस्त को एक दूसरे से मुकाबला करती हुई नजर आएंगी। इस मुकाबले के लिए दोनों देशों के क्रिकेट फैंस अभी से ही रोमांचित हैं।
