आईपीएल 2022

“मुम्बई छोड़ सकती पोलार्ड का साथ” पूरे सीजन खराब प्रदर्शन के बाद आकाश चोपरा ने पोलार्ड के भविष्य पर दिया बड़ा बयान

आकाश चोपड़ा

दुनिया की सबसे बड़ी और रोमांचक टी20 लीग की सबसे सफल टीम मुम्बई इंडियंस के लिए आईपीएल का 15वा सीजन बिल्कुल भुलाने लायक था जिसमे वो अपने 14 मैचो मे बस 4 मुकाबले ही जीत पाए थे और अपने इतिहास मे पहली बार टेबल पर अंतिम स्थान पर फिनिश किया था।

इस सीजन से पहले मुम्बई की टीम सबसे खतरनाक टीम थी और उनकी स्क्वाड को सबसे मजबूत माना जाता था क्यूंकि उनके सारे खिलाड़ी किसी भी वक़्त मैच को अकेले दम पर जीता सकते थे मगर इस सीजन से पहले हुई नीलामी मे उनकी स्क्वाड भिखर गयी। नीलामी से पहले उन्होंने 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया था और वो खिलाड़ी थे रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और कैरोन पोलार्ड। पोलार्ड को उन्होंने 6 करोड़ में रिटेन किया था।

हालांकि पोलार्ड के लिए ये सीजन बिल्कुल भी अच्छा नहीं गया और अपने खेले हुए 11 मैचो मे बस 144 रन बना पाए थे जोकि काफी खराब प्रदर्शन है और अंतिम मैचो में टीम ने पोलार्ड को ड्राप भी कर दिया था और दूसरे युवा खिलाड़ियों को मौका देने लगे थे। बाद ये बात भी सामने आई थी कि पोलार्ड ने खुद बोला था कि युवाओ को मौका दे।

इन्ही सभी चीजों को लेकर आकाश चोपरा ने अपनी राय दी है और अपने यूट्यूब वीडियो में कहा कि शायद हमने आखरी बारी पोलार्ड को खेलते हुए देखा है और इस सीज़न के बाद वो शायद मुम्बई के साथ नही रहंगे। उन्होंने कहा कि उनको छोड़ते ही मुम्बई के पर्स में 6 करोड़ आ जाएंगे और उन्होंने आगे कहा कि वो साथ मे अश्विन को भी छोड़ सकते है। उनादकट का तो पता नही पर मिल्स को तो वो जरूर रिलीज़ करेंगे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top