विश्व क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट ओडीआई विश्वकप अब बस कुछ ही दिनो में शुरू होने जा रहा है। विश्वकप से पहले अभ्यास मैचों का आगाज भी हो चुका है। वही भारतीय क्रिकेट टीम भी विश्वकप के लिए पूर्ण रूप से तैयार है। लेकिन विश्वकप से ठीक पहले भारतीय टीम में एक बड़ा बदलाव हुआ है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अर्थात बीसीसीआई ने यह सूचना दी है की अक्षर पटेल तो बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप के मैच में चोटिल हो गए थे ओडीआई विश्वकप में भारत की टीम का हिस्सा नहीं हो पाएंगे। उनके स्थान पर रविचंद्रन अश्विन को टीम में शामिल कर लिया गया है।
ऐसे मे अक्षर पटेल जो की लगातार भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए आ रहे है ने अपने देश में हो रहे विश्वकप की टीम का हिस्सा ना होने पर काफी दुःखी होकर इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ अपना दुःख साझा किया। लेकिन अक्षर पटेल ने कुछ ही मिनटों में अपनी यह स्टोरी डिलीट कर दी। अब इसे लेकर फैंस काफी अटकले लगा रहे है।
अक्षर पटेल को ऐसा करते देख फैंस के मन में उनको लेकर काफ़ी संशय सामने आ गए है। दरअसल अक्षर पटेल ने दो स्टोरी पोस्ट की थी जिसमे पहली स्टोरी में एक हड्डी के कंकाल द्वारा कैंची से दिल को काटते हुए की तस्वीर अपलोड की। वही दूसरी स्टोरी में यह लिखा था की “मुझे कॉमर्स के स्थान पर साइंस का अध्ययन करना चाहिए था या फिर किसी अन्य क्षेत्र में काम करना चाहिए था।”
