आईपीएल

जानिये कौन है ऑक्सनर चारु शर्मा; ऑक्सन के पहले दिन सभी को अपनी प्रतिभा से किया चकित;

शर्मा

टाटा आईपीएल 2022 के लिये ऑक्सन का आयोजन 12 फरवरी से किया गया। विश्व की सबसे टॉप टी-20 लीग मे से इस प्रमुख लीग का इस बार का ऑक्सन का प्रथम दिन बहुत ही रोमांचक रहा क्योकि इस बार इस लिग मे 2 नई टीमों के शामिल हो जाने से कुल 10 टीमें भाग ले रही।

इस ऑक्सन के प्रथम दिन एक आश्चर्य करने वाली घटना हुई। ब्रिटेन के ऑक्सनर ह्यूज एडमीड्स जो पीछले कुछ वर्षो से ऑक्सन करवा रहे है की तबीयत अचानक से खराब हो गयी। वो श्रीलंका के खिलाडी वानिंदु हसरंगा के लिये बोली लगवा रहे थे किन्तु उस समय अचानक से ही बेहोश होकर गिर गये।

इस घटना से ऑक्सन हॉल मे अफरा तफरी सी मच गयी। इसके बाद मेडिकल टीम द्वारा उन्हे उपचार दिया गया और बाद मे वह स्वस्थ हो गये। लेकिन इसके बाद उन्हे आराम करने दिया गया और बीसीसीआई ने एक शॉर्ट नोटिस जारी कर चारु शर्मा को आगे का ऑक्सन कराने की जिम्मेदारी दी।

चारु शर्मा एक भारतीय कमेंट्रेटर है जो की 2008 मे आईपील टीम आरसीबी के सीईओ रह चुके हैं। लेकिन बाद मे टीम के खराब प्रदर्शन के कारण इस पद से हटा दिया गया था जबकि कुछ रिपोर्टस कहती है की वह खुद स्वेच्छा से इस्तीफा दे दिया था। साथ ही चारु शर्मा भारत मे होने वाली प्रो कब्बडी लीग जो 2014 से प्रारंभ हुई थी के डायरेक्टर है।

चारु शर्मा ने 2003 विश्वकप के दौरान पूरे विश्व में अपनी पहचान और ख्याति प्राप्त की थी। उन्होने विश्वकप के दौरान अपने साथी महिंद्रा बेदी के साथ प्री,मिड और पोस्ट मैच प्रसन्टेशन को बहुत ही जबरदस्त तरीके से होस्ट करते थे। साथ ही वह बहुत से टीवी प्रोग्राम मे एक बहुत अच्छे क्विज़मास्टर रह चुके है। उनके पास बहुत से अवार्ड शो और व्यवसायिक इवेंटस को होस्ट करने का भी अनुभव है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top