क्रिकेट एक काफी प्रसिद्ध खेल है और इसे जेंटलमैन गेम भी कहते है लेकिन कुछ ऐसी घटना भी है जिसमे आपको इसका अनुभव नही होगा। एक ऐसी ही काफी प्रसिद्ध घटना है सैंड पेपर स्कैंडल जोकि 2018 में ऑस्ट्रेलिया के साउथ अफ्रीका दौरे पर हुई थी।
इस मामले ने क्रिकेट की जगत को पूरी तरीके से हिला कर रख दिया था। केप टाउन मे चल रहे एक टेस्ट मैच के दौरान उस समय के कप्तान स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और कैमरून बैनक्रॉफ्ट को सैंड पेपर से बॉल को छेड़ छाड़ करते हुए पकड़ा गया था।
बाद मे स्मिथ ने इस घटना को स्वीकार भी किया था और इसी कारण क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इन तीनो खिलाड़ियों पर कड़े कदम उठाए थे। उन तीनों खिलाड़ियों को अलग अलग समय के लिए क्रिकेट खेलने पर प्रतिबंद लगा दिया था जोकि 1 साल से ज्यादा नही था।
इसके बाद स्टीव स्मिथ को 2 साल तक लीडरशिप रोल से बैन किया था वही वार्नर को उनके आने वाले कैरियर मे इस प्रकार के रोल से बैन कर दिया गया था। इसी कारण डेविड वार्नर ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी या लीडरशिप रोल मे आपको कभी नज़र नही आएंगे।
इसी चीज को लेकर ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी एलन बॉर्डर ने फिर से इस बात को उठाया है और उन्होंने एक ठोस बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वार्नर की लाइफ टाइम लीडरशिप बैन को हटा देना चाहिए। ये काफी कठोर सजा है और ऐसे भी उन्होंने इतना बड़ी सजा पहले ही काट ली है। उनके हिसाब से ये काम लगभग सभी टीम करती है जो ये लोग करते पकड़े गए।
