भारतीय क्रिकेट टीम अब विश्वकप के लिए अपनी तैयारी के अंतिम चरण में है जहां आज ब्रिसबेन के मैदान पर पीछले वर्ष की टी 20 विश्वकप विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके देश में ही अभ्यास मुकाबला खेल रही है। इस अभ्यास मुकाबले में भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल ने अपना जलवा बिखेरना शुरू कर दिया है।
टॉस जीतकर जब ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया तो कप्तान रोहित शर्मा के साथ बल्लेबाजी करने उतरे केएल राहुल अलग ही मूड में थे। उन्होंने आते ही 22 गेंदों में 43 रन बना डाले और इस समय तक तो कप्तान रोहित शर्मा ने अपना खाता भी नहीं खोला था।
इसके बाद उन्होंने अपनी पारी को आगे बढ़ाते हुए 27 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया और विरोधी टीमों को चेतावनी दे दी है। हालांकि वह अपनी पारी को और लंबी नहीं के जा पाए और 33 गेंदों में 57 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 6 चौके और 3 छक्के जड़े।
इन्हीं शॉट्स में उन्होंने एक शॉट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख गेंदबाज मिचेल स्टार्क को ऐसा जड़ा जिसका वीडियो देख फैंस दीवाने हो गए। उन्होंने एक बहुत ही आकर्षक हेलीकॉप्टर शॉट जड़ा। वहीं उनके विकेट गिरने के बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली भी ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए लेकिन सर्यकुमार यादव ने भारत की बल्लेबाजी को संभाला।
— Guess Karo (@KuchNahiUkhada) October 17, 2022
