इंडियन प्रीमियर लीग की 14वी एनिवर्सरी के दिन इस बार के सीजन का अबतक का सबसे रोमांचक मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुआ। इस मुकाबले में वह सब कुछ था जो एक क्रिकेट प्रेमी को पसंद आए और इस मैच के अंतिम ओवर तक यह तय कर पाना मुश्किल था की कौनसी टीम जीतेगी।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए जॉस बटलर ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली और 103 रन बनाए। साथ ही कप्तान संजू सैमसन और हेटमेयर की पारियों से राजस्थान ने कोलकाता के सामने इस बार के आईपीएल का अबतक का सबसे बड़ा 218 रनो का लक्ष्य रखा।
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम ने बेहतरीन शुरुआत की और एरोन फिंच और कप्तान श्रेयस अय्यर ने अच्छी पारी खेली। एरोन फिंच ने 58 तो कप्तान श्रेयस ने 85 रनो की पारी खेली। इन पारियों के बावजूद कोलकाता की टीम यह मुकाबला नहीं जीत पाई क्योंकि युजवेंद्र चहल के इरादे कुछ और ही थे।
युजवेंद्र चहल ने एक ही ओवर में पूरा मुकाबला पलट के रख दिया। चहल ने एक ही ओवर में 4 विकेट , हेट ट्रिक साथ ही मैच में कुल 5 विकेट झटके और कोलकाता की पारी को ध्वस्त कर दिया। युजवेंद्र चहल ने पहले वेंकटेश अय्यर का उसके बाद ओवर की अंतिम तीन गेंदों पर श्रेयस अय्यर, शिवम मावी और पेट कमिंस के विकेट झटक कर हेट ट्रिक ली।
The first hat-trick and a fifer of IPL 2022. What a spell by Yuzvendra Chahal. pic.twitter.com/G2ZonBmRbI
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 18, 2022
अंतिम ओवर्स में उमेश यादव ने बड़े शॉट्स मारकर मैच को जीतना चाहा लेकिन नए गेंदबाज ओबेड ने महत्वपूर्ण अंतिम ओवर में 2 विकेट झटके और राजस्थान ने यह मुकाबला जीता।
