आज इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के फाइनल मुक़ाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का सामना गुजरात टाइटंस से होने वाला है। इस बड़े मुकाबले से पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के स्टार बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने एक बड़ी घोषणा कर दी है।
अंबाती रायुडू ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट के जरिए यह ऐलान कर दिया है की आज गुजरात टाइटंस के खिलाफ फाइनल मुकाबला उनके आईपीएल करियर का अंतिम मुकाबला होगा और इसके बाद वह आईपीएल से सन्यास लेने वाले है। उनकी यह पोस्ट काफी भावुक कर देने वाली थी।
अंबाती रायुडू ने अपनी इस पोस्ट में लिखा की “सीएसके और मुंबई इंडियंस इन दो टीमों के साथ 204 मैच, 14 सीज़न, 11 प्लेऑफ़, 8 फ़ाइनल, 5 ट्रॉफ़ी और उम्मीद है कि आज रात छठी ट्रॉफी। यह काफी लंबा सफर रहा है। मैंने फैसला किया है कि आज रात का फाइनल आईपीएल में मेरा आखिरी मैच होगा।”
उन्होंने आगे लिखा की “मुझे वास्तव में इस महान टूर्नामेंट को खेलने में बहुत मजा आया। आप सभी का धन्यवाद। इस बार मैं अपना फैसला नहीं बदलूंगा।” ऐसे में फैंस उनको इस शानदार करियर के लिए बधाई दे रहे है। साथ ही यह जानने के लिए सभी उत्सुक है की क्या यह महेंद्र सिंह धोनी का भी अंतिम आईपीएल होगा।
