क्रिकेट खबर

टी20 विश्व कप में नहीं दिखेंगे रसल और नरेन, इस वजह से चयनकर्ताओं ने की इन दोनों खिलाड़ियों की छुट्टी

सुनील नरेन

अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्वकप का आयोजन होने जा रहा है और इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के लिए अब वेस्टइंडीज ने भी अपने स्क्वाड की घोषणा कर दी है। फैन्स इस बात से हैरान हैं कि इस स्क्वाड में ना तो आंद्रे रसल को जगह मिली है और ना ही सुनील नरेन को।

यह काफी हैरानी की बात सभी क्रिकेट प्रेमियों के लिए है क्योंकि यह दोनों ही खतरनाक ऑलराउंडर्स हैं और सिर्फ अपनी काबिलियत के दम पर ये टीम को किसी भी मुश्किल स्तिथि से निकालने की क्षमता रखते हैं। हालांकि वेस्टइंडीज के प्रमुख चयनकर्ता डेसमंड हेन्स ने इसके पीछे की वजह भी बताई है।

डेसमंड हेन्स का यह कहना है कि आंद्रे रसल का हाल का प्रदर्शन ऐसा नहीं रहा है कि उन्हें टी20 विश्व कप की स्क्वाड में शामिल किया जाए। जबकि लोकप्रिय ऑलराउंडर सुनील नरेन के बारे में हेन्स का कहना है कि उन्हें नहीं लगता कि नरेन वेस्टइंडीज के लिए खेलने में दिलचस्पी भी रखते हैं।

आपको बता दें कि इन दोनों खिलाड़ियों का वेस्टइंडीज की टीम में ना होना क्रिकेट प्रेमियों के लिए काफी निराशा भरी खबर है। दूसरी ओर वेस्टइंडीज की टीम का नेतृत्व निकोलस पूरन करते हुए नजर आएंगे। जबकि रोमवन पॉवेल को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है।

देखना होगा कि इस दफा विश्वकप में कौन सी टीम बाज़ी मारती है। चूंकि यह टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया में आयोजित किया जा रहा है तो यहाँ चुनौतियाँ भी काफी ज्यादा होने वाली है। हर टीम अपना पूरा दम इस ट्रॉफी के लिए लगाती हुई दिखने वाली हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top