आंद्रे रसल दुनिया के सबसे बड़े और तबरोतोड़ बल्लेबाज़ों में से एक है जिन्होंने अभी चल रहे सिक्सटी टूर्नामेंट में एक और नया कारनामा किया है। उन्होंने सेंट किट्स और नेविस के खिलाफ 6 गेंदों में 6 छक्के लगाकर सुर्खिया बटोर ली है और अभी उनकी ये खबर काफी वायरल हो रही है।
उन्होंने त्रिनबगो नाइट राइडर्स के तरफ से खेलते हुए ये तूफानी पारी खेली और मात्र 24 गेंद में उन्होंने 72 रन जड़ डाले जिसकी मदद से टीम उस मैच को 3 रनो से जीतने में सफल रही और ये एक काफी रोमांचक मुकाबला हुआ। त्रिनबगो नाइट राइडर्स के लिए ये एक काफी महत्वपूर्ण जीत थी।
Andre Russell smashed 6 consecutive sixes in "6IXTY" league. pic.twitter.com/YGbGFZqzmc
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 28, 2022
हालांकि आंद्रे रसल अपने नेशनल टीम को लेकर हमेशा सवाल में रहते है जहाँ उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए पिछले टी20 विश्वकप के बाद एक भी मुकाबला नही खेला और ये साफ देखा जा सकता है कि बोर्ड और उनके बीच मे अभी संबंध अच्छे नही है। और भी बहुत से खिलाड़ी है जिन्होंने अपने आप अनुपलब्ध कर दिया है वो भी तब जब कुछ ही महीनों में टी20 विश्वकप होने जा रहा है।
इस बार 2 बार की विजेता वेस्टइंडीज के लिए उनकी राह और भी कठीन है जहाँ इस बार उनको टी20 विश्वकप के लिए उन्हें क्वालीफायर खेलने होंगे। क्वालीफायर से पहले अब वेस्टइंडीज के मात्र 2 ही मुकाबले बचे हुए है और ये देखना होगा कि रसल जैसे खिलाड़ी वापिस आते है या टीम उन्ही खिलाड़ियों के साथ जुड़ी रहती है जो लंबे समय से टीम के साथ मेहनत कर रहे है।
